Rahul-Priyanka Mahakumbh Visit : लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज जा सकते हैं। कांग्रेस उनके इस दौरे की तैयारियों में लगा हुआ है। हालांकि अभी कांग्रेस की तरफ से किसी भी तारिख का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन इस पर जल्द फैसला लिया का सकता है। इससे पहले खबर थी कि राहुल गांधी पहले 4 फरवरी को महाकुंभ जाने वाले थे लेकिन संसदीय कार्रवाई की कारण उनका दौरा नहीं हो पाया था।
जल्द प्रयागराज जाएंगे राहुल गांधी
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता जल्द ही महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज जा सकते हैं। तारिख का फैसला खुद राहुल गांधी करने वाले हैं। खबर है कि 16 फरवरी को पवित्र स्नान के लिए जा सकते हैं। संसद सत्र का पहला चरण अब समाप्त हो गया है। ऐसे में राहुल गांधी जल्दी ही संगम में डुबकी लगाने जा सकते हैं। महाकुंभ के समापन में भी अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। यह 26 मार्च को समाप्त हो रहा है।
“महाकुंभ जरूर जाएंगे” – अजय राय
कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा, ” कांग्रेस के नेता पहले भी महाकुंभ में शामिल होते रहे हैं। हमारी नेता प्रियंका गांधी भी कुंभ जा चुकी है। ऐसे में अब हम सभी लोग कुंभ में जाएंगे और पवित्र स्नान करेंगे और हर-हर महादेव का उद्घोष करेंगे। हम लोग भी महाकुंभ जरूर जाएंगे। ”