Bhupesh Baghel CBI Raid : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के महासचिव भूपेश बघेल के घर सीबीआई की टीम एक बार फिर छापा मारने पहुंची है। सीबीआई की टीम रायपुर और भिलाई दोनों जगह जांच कर रही है। इस दौरान भूपेश बघेल के घर सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। इससे पहले 10 मार्च को ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी के लिए पहुंची थी। जानकारी के मुताबिक, यह जांच पड़ताल महादेव सट्टा एप, कोयला और शराब घोटाले को लेकर की जा रही है। इस मामले में राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।
भूपेश बघेल के करीबी के घर भी जांच-पड़ताल
इस मामले पर कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि “भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर सीबीआई को भेजा है। जानकारी के मुताबिक, अधिकारी भूपेश बघेल के करीबी के घर पर भी जांच-पड़ताल कर रहे हैं।”
किस मामले पर की जा रही कार्रवाई ?
बता दें कि CGPSC मामला, महादेव सट्टा एप और बिरनपुर हत्याकांड की जांच का जिम्मा CBI संभाल रही है। इन मामलों पर सीबीआई बड़ी ही मुस्तैदी से काम कर रही है। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर पर भी CBI की टीम जांच के लिए पहुंच चुकी है। सीबीआई अधिकारी सभी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार रहे विनोद वर्मा के घर भी छापेमारी की खबर है।
छापेमारी पर बोले भूपेश बघेल
सीबीआई की छापेमारी की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के महासचिव भूपेश बघेल ने कहा “अब CBI आई है। आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है।
अब CBI आई है.
आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.
उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुँच चुकी है.
(कार्यालय-भूपेश बघेल)
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 26, 2025
गौरतलब हो कि, ED ने भी बघेल के घर पर छापा मारा था। 10 मार्च को ED ने बघेल के बेटे के खिलाफ उनके घर पर छापा मारा था। ED ने यह कार्रवाई कथित शराब घोटाले के मामले में की थी।