Rajkummar Rao Film Re-Release : बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से रिलीज हो चुकी फिल्मों को री-रिलीज करने का ट्रेंड चल रहा है। कुछ समय पहले ही सिनेमाघरों ने “सनम तेरी कसम” जो 2016 में रिलीज हुई थी। उस टाइम ये मूवी अच्छी रही लेकिन अब जब इसे री-रिलीज किया गया तो यह फिल्म हिट हो गयी है। इसने 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। अब दीपक मुकुट “शादी में जरूर आना” को सिनेमाघरों में री-रिलीज करने के लिए तैयार है।
कब होगी री-रिलीज ?
इससे पहले सिनमेघरो में बहुत सारी फिल्मे री-रिलीज हो चुकी है। जिसमे “यह जवानी है दीवानी”, “सनम तेरी कसम “, “लैला मजनू ” शामिल है। जिन्होंने री-रिलीज के बाद काफी सफलता हासिल की। अब “शादी में जरूर आना” साल 2017 में रिलीज हुई थी। एक बार फिर यह फिल्म री-रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म वुमन डे वीक के अवसर पर 7 मार्च को फिर से रिलीज होगी।
कौन है इसकी स्टारकास्ट ?
अगर इस मूवी की स्टारकास्ट की बात करे तो इसमें अहम भूमिका में राजकुमार राव, कृति खरबंदा है। अन्य कलाकारों की बात करे तो इसमें अलका अमीन, विपिन शर्मा, गोविंद नामदेव, नवनी परिहार, नयनी दीक्षित और मनोज पाहवा शामिल हैं ।
क्या थी फिल्म की कहानी ?
अगर इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें राजकुमार राव ने ‘सत्तू’ का और कृति खरबंदा ने ‘आरती’ का रोल निभाया है। आरती और सत्तू की अरेंज मैरिज होती है। आरती को अपनी शादी के दिन पता चलता कि उसने अपनी पीसीएस परीक्षा पास कर ली है। उसे ऐसा लगता है की उसके रूढ़िवादी ससुराल वाले उसे शादी के बाद काम करने नहीं देंगे, वह केवल अपनी बहन और चाचा को बताकर करके शादी से भाग जाती है। इससे सत्तू का दिल टूट जाता है और उसे अपमानित होना पड़ता है।