नई दिल्ली: पंजाब की रोपड़ जेल में बंद माफिया विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को लेने गई यूपी पुलिस को जेल अधीक्षक ने सौंपने से इनकार कर दिया। रोपड़ जेल अधीक्षक ने सुप्रीम कोर्ट के नोटिस को भी नहीं माना। जेल अधीक्षक ने जवाब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करने की बात कहकर यूपी पुलिस को खाली हाथ वापस भेज दिया। इससे गाजीपुर पुलिस को काफी निराश होना पड़ा। पंजाब की जेल (Jail) में बंद मुख्तार अंसारी को लेने गई यूपी पुलिस को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने मेडिकल रिपोर्ट का तर्क दिया। उसका कहना है कि मुख्तार की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उसे यूपी नहीं भेजा जा सकता। बीमारी की वजह से विधायक मुख्तार का लंबासफर करना संभव नहीं है। ये भी पढ़े – छेड़खानी के आरोप में बीजेपी के पूर्व विधायक को लोगों ने पीटा, माफी मंगवाई

पंजाब के रोपड़ जेल में बंद यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का नोटिस लेकर यूपी पुलिस पंजाब पहुंची थी। पुलिस ने चंडीगढ़ में सरकार के मुख्य सचिव और रोपड़ जेल के जेल अधीक्षक को नोटिस रिसीव कराई। मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी(Mukhtar Ansari) को पंजाब के रोपड़ जेल से वापस लाने के लिए यूपी पुलिस हर दांव पेंच आजमा रही है। कुछ माह पहले मुहम्मदाबाद कोतवाली में दर्ज फर्जी दस्तावेजों पर असलहे का लाइसेंस लेने के मामले में प्रयागराज की एमपी-एमएलए की अदालत में उसकी पेशी होनी थी। आजमगढ़ में दर्ज आपराधिक मामले में मुख्तार को वहां सेशन कोर्ट में पेश किया जाना था। लेकिन पंजाब (Punjab) जेल प्रशासन मुख्तार को यूपी पुलिस के हवाले करने के लिए तैयार नहीं था। हर बार रोपड़ जेल प्रशासन ने मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट का हवाला देकर मुख्तार को देने से मना करता रहा। मेडिकल रिपोर्ट लगाने से आजिज होकर यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने रोपड़ जेल अधीक्षक को 18 दिसंबर को एक नोटिस जारी किया था। सुप्रीम कोर्ट का नोटिस लेकर रोपड़ जेल में बंद मुख्तार को लेने के लिए यूपी पुलिस पंजाब गई थी।ये भी पढ़े –दिल्ली बर्ड फ्लू :दिल्ली में अब तक 55 पक्षी मृत मिले, सरकार ने यह 5 पार्क किये सील

पंजाब के रोपड़ जिले की जेल में निरुद्ध माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को यूपी वापस लाने की कोशिशें भले ही कानूनी पेंचीदगियों में फंसी हों लेकिन इस पर सियासी संग्राम भी शुरू हो गया है भारतीय जनता पार्टी के नेता कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर माफिया का साथ देने का आरोप लगा रहे हैं।यूपी के विभिन्न जिलों में मुख्तार अंसारी के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से कई के कोर्ट में ट्रायल चल रहे हैं। कोर्ट में पेशी के लिए मुख्तार को वापस लाने की कोशिश असफल हो जाने पर मामला सियासी रूप ले लेता है।