UPI Service Down: देशभर में वित्तीय लेन-देन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को इस महीने तीसरी बार रुकावट का सामना करना पड़ रहा है। भारत भर के UPI यूजर्स ने बड़े पैमाने पर UPI आउटेज की शिकायत की है। यूपीआई ठप पड़ने से PhonePe, Google Pay, Paytm और Amazon Pay जैसे ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स सभी के यूजर्स पर काफी असर देखने को मिल रहा है। शनिवार को दोपहर 12 बजे के बाद 1300 से अधिक लोगों ने UPI आउटेज की शिकायत पूरे देशभर से मिल रही है।
तीसरी बार UPI पड़ा ठप
इस महीने में तीसरी बार UPI ठप पड़ गया है। PhonePe, Google Pay (GPay), Paytm और Amazon Pay जैसे ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स किसी से भी पेमेंट नहीं हो पा रही है। इंटरनेट डिसरप्शन वॉचडॉग Downdetector के मुताबिक, आउटेज रिपोर्ट्स शाम 12:20 बजे IST पर 1300 तक पहुंच गई है। डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, आज दोपहर तक 1,168 शिकायतें मिल चुकी है। आज के समय में सभी ऑनलाइन पेमेंट का सहारा लेते हैं। ऐसे में यूपीआई का ठप पड़ना लोगों के लिया चिंता की विषय है। ये दिक्कत कई बैंकों और प्लेटफॉर्म पर देखी गई, जिससे लग रहा है कि UPI सिस्टम में कोई बड़ी तकनीकी समस्या आई है।
वजह की अभी नहीं पता लगा
हालांकि, बता दें कि अभी तक दिक्कत की असली वजह का पता नहीं लगा है। लेकिन लोग उम्मीद कर रहे हैं कि यह समस्या जल्दी ही ठीक हो जाएगी। फिलहाल, ना तो NPCI और ना ही किसी बड़े UPI ऐप ने कोई ऑफिशियल जानकारी दी है कि यह कब तक ठीक होगा।