Vikrant Massey Cousin Died News: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी के चचेरे भाई क्लाइव कुंदर की अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे में मौत हो गई है। हादसे का शिकार हुई फ्लाइट में क्लाइव कुंदर फर्स्ट ऑफिसर थे। इस हादसे में भाई की मौत की जानकारी एक्टर ने पोस्ट कर दी है। उन्होंने अपने भाई के परिवार के लिए दुख के साथ-साथ हमदर्दी जाहिर की है। साथ ही विक्रांत ने प्लेन क्रैश हादसे में मारे गए बाकि लोगों के परिवारों के लिए भी दुख जाहिर किया है।
विक्रांत मैसी के चचेरे भाई की हुई मौत
विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल पोस्ट करते हुए लिखा “आज अहमदाबाद में अकल्पनीय दुखद हवाई दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों और प्रियजनों के लिए मेरा दिल टूट गया है। यह जानकर और भी दुख हुआ कि मेरे चाचा, क्लिफ़ोर्ड कुंदर ने अपने बेटे, क्लाइव कुंदर को खो दिया, जो उस दुर्भाग्यपूर्ण उड़ान का संचालन करने वाला पहला अधिकारी था। ईश्वर आपको और आपके परिवार, चाचा और सभी प्रभावित लोगों को शक्ति दे।”
क्लाइव कुंदर कैप्टन सुमित को कर रहे थे असिस्ट
बता दें कि एयर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन (एआई171) की कमान कैप्टन सुमित संभाल रहे थे। विक्रांत मैसी के भाई क्लाइव कुंदर को-पाइलट थे, वह सुमित को असिस्ट कर रहे थे। कुंदर को 1100 घंटे की उड़ान का एक्सपीरियंस था। गुरूवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हो रहा प्लेन टेकऑफ के 5 मिनट बाद ही ये रिहायशी इलाके में क्रैश हो गई। इस प्लेन नें 242 यात्री सवार थे, जिनमें से 241 लोगों की जान चली गई। हादसे में केवल एक ही यात्री जिंदा बचा है। प्लेन क्रैश में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का भी निधन हो गया।