Delhi Vidhansabha Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) को अब ज्यादा समय बाकी नहीं है। इस बीच चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने छात्र वोटर्स को अपनी तरफ करने के लिए हुकुम का इक्का चल दिया है। आप संयोजक केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली के छात्रों के लिए एक बड़ी मांग कर दी है। केजरीवाल ने पीएम मोदी (PM Modi) से मांग की छात्रों को दिल्ली मेट्रो में छूट दी जानी चाहिए। इसके साथ ही केजरीवाल ने ये भी बतया कि दिल्ली की बसों में छात्रों को फ्री सेवा देने की योजना बनाई जा रही है।
दिल्ली मेट्रो में 50% छूट!
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50% छूट दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि दिल्ली मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों का हिस्सा है। इससे होने वाले खर्चे को केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों को एक साथ वहन करना चाहिए। केजरीवाल ने पत्र में आगे ये भी बताया कि हम बसों में छात्रों को फ्री बस सेवा देने की योजना बना रहे हैं।
केजरीवाल का पीएम को पत्र
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को इस पत्र में लिखा “मैं आपका ध्यान दिल्ली के स्कूल और कॉलेज के छात्रों से संबंधित एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। दिल्ली की छात्र स्कूल और कॉलेज आने -जाने के लिए मेट्रो पर निर्भर हैं। छात्रों पर वित्तीय बोझ काफ ज्यादा बढ़ रहा है। इस बोझ को कम करने के लिए दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50% की रियायतें देने का प्रस्ताव रखता हूं। दिल्ली मेट्रो में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार 50:50 हिस्से की भागीदार है। इसलिए इस पर होने वाले खर्च को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को मिलकर वहन करना चाहिए। इसके साथ ही हम छात्रों के लिए बस यात्रा पूरी तरह से मुफ्त करने की योजना भी बना रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप इस योजना पर सहमत होंगे।’
5 फरवरी को होंगे दिल्ली में चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर एक साथ मतदान होगा। 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव से ठीक पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का ये पत्र हुकुम का इक्का साबित हो सकता है।