प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के बाहुवली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद में अब उनकी बेटी राघवी कुमारी कूज पड़ी है। राघवी ने अपनी मां के पक्ष लेते हुए राजा भैया की तरफ से उनकी मां पर आरोप लगाने वाले उनके चचेरे भाई अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी पर निशाना साधा है। दरअसल, पिछले दिनों राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने दिल्ली में FIR कराया। । इसमें राजा भैया पर कई गंभीर आरोप लगाए। भानवी ने पति राजा भैया के खिलाफ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाने के साथ ही सुरक्षा की भी गुहार लगाई है इसके साथ ही बेटी के जन्म के दौरान भी राजा भैया के द्वारा ध्यान न दिए जाने की भी बात कही। तो वही इस पूरे विवाद में अक्षय प्रताप कूद पड़े। उन्होंने भानवी सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए राजा भैया के खिलाफ दुप्रचार का आरोप लगाया। अब राजा भैया और भानवी सिंह की बेटी राघवी सिंह ने इस पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अक्षय प्रताप ने सोशल मीडिया एक्स पर एक लंबा पोस्ट लिखते हुए कहा था कि भानवी सिंह ने अब बदतमीज़ी की सभी हदों को पार कर दिया है। एक ऑडियो और लेटर पोस्ट करते हुए लिखा था कि भानवी संपत्ति के लालच में कई बार अपने माता पिता पर हाथ उठा चुकी हैं। तो वही अक्षय प्रताप के इसी पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए राघवी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि “सच सिर्फ इसलिए नहीं बदल जाता, क्योंकि वे किसी को कुछ और कहने के लिए मजबूर करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मेरे नाना-नानी पर दबाव डाला जा रहा है ताकि वे उनके खिलाफ बोलें और इसे बाद में इस्तेमाल किया जाए।
राघवी के इस बयान से साफ है कि वह अपनी मां के समर्थन में मजबूती के साथ खड़ी हैं। परिवार के विवाद में खुलकर सामने आ गई हैं। जहां अब तक पति-पत्नी के बीच विवाद था। तो वही अब इस सब विवादों में बच्चों की भी एंट्री हो गई है
भानवी सिंह ने दर्ज कराई FIR
इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब भानवी सिंह ने दिल्ली के सफदरजंग थाने में राजा भैया के खिलाफ गंभीर आरोपों वाली FIR दर्ज करवाई…इस शिकायत में उन्होंने राजा भैया पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाए और सुरक्षा की मांग की। पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 498A के तहत FIR दर्ज कर लिया है।
भावनी के FIR के बाद वार-पलटवार
राजा भैया के खिलाफ भानवी सिंह की एफआईआर के बाद वार-पलटवार का दौर तेज हुआ है। इसके बाद से ही अक्षय प्रताप सिंह लगातार सोशल मीडिया पर भानवी सिंह के खिलाफ बयानबाज़ी कर रहे है। उन्होंने एक ऑडियो क्लिप और पत्र साझा करते हुए दावा किया कि भानवी सिंह ने कई बार अपने माता-पिता के साथ दुर्व्यवहार किया है। उन्होंने लिखा कि भैया पर उंगली उठेगी तो उनके शुभचिंतक चुप नहीं बैठेंगे। अब इनका असली चरित्र सबके सामने लाने का समय आ गया है।
राघवी ने नाराजगी जताई
राजा भैया- भानवी सिंह के बीच चल रहे विवाद में अभी तक राघवी कुमारी ने कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया। उन्होंने अपने चाचा के बयान पर सार्वजनिक रूप से नाराजगी जताई है। लेकिन अब जब इस लड़ाई में राघवी कुमारी भी आ गई हैं, तो बड़ा सवाल यह है कि क्या यह पारिवारिक विवाद अब एक राजनीतिक विवाद भी बनेगा? राजा भैया का करियर क्या इस मामले से प्रभावित होगा? और सबसे अहम सवाल अब आगे क्या होगा? हांलाकि माना ये भी जा रहा है कि भविष्य में अगर अक्षय प्रताप और भानवी सिंह के बीच यह बहस और बढ़ती है, तो राघवी भी अपनी मां के समर्थन में लगातार सामने आ सकती हैं ।