2025-2026 की ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, बेंगलुरु को भारत का सबसे बेहतरीन शहर माना जा रहा है जहां महिलाएं सुरक्षित, सशक्त और करियर-उन्मुख जीवन जी सकती हैं। अवतार ग्रुप की “टॉप सिटीज फॉर वीमेन इन इंडिया (TCWI) 2025” रिपोर्ट में 125 शहरों का मूल्यांकन किया गया, जिसमें सिटी इंक्लूजन स्कोर (CIS) के आधार पर रैंकिंग तय हुई। यह स्कोर दो मुख्य पैमानों पर आधारित है—सोशल इंक्लूजन (सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, जीवन-योग्यता) और इंडस्ट्रियल इंक्लूजन (महिलाओं के लिए नौकरियां, करियर ग्रोथ, फ्लेक्सिबल पॉलिसी, चाइल्डकेयर सपोर्ट)।
बेंगलुरु ने 53.29 के CIS स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया। यह शहर आईटी हब होने के कारण महिलाओं को ढेर सारे फॉर्मल जॉब्स, जेंडर-इंक्लूसिव कंपनियां और बेहतर वर्क-लाइफ बैलेंस देता है। यहां महिलाओं के लिए वीमेन हेल्प डेस्क, टेक-बेस्ड पोलिसिंग, कम्युनिटी सपोर्ट और लेट-नाइट कम्यूटिंग के लिए सुरक्षित व्यवस्था है। कई एनजीओ और कॉर्पोरेट्स ने स्ट्रीट लाइटिंग, CCTV और सेफ्टी ऐप्स पर काम किया है, जिससे महिलाओं की सुरक्षा में सुधार हुआ।
रिपोर्ट में टॉप-10 शहरों में दक्षिण और पश्चिम भारत का दबदबा है—हैदराबाद (चौथा), गुरुग्राम, कोलकाता, अहमदाबाद, तिरुवनंतपुरम और कोयंबटूर। दिल्ली-NCR इंडस्ट्रियल इंक्लूजन में अच्छा है लेकिन सोशल फैक्टर्स (सुरक्षा, अफोर्डेबिलिटी) में पिछड़ता है।
टॉप-10 शहरों की लिस्ट:
- बेंगलुरु
- चेन्नई
- पुणे
- हैदराबाद
- मुंबई
- गुरुग्राम
- कोलकाता
- अहमदाबाद
- तिरुवनंतपुरम
- कोयंबटूर
यह रैंकिंग बताती है कि महिलाओं के लिए सिर्फ नौकरियां काफी नहीं—सुरक्षा, मोबिलिटी और सोशल सपोर्ट जरूरी हैं। बेंगलुरु इसका बेहतरीन उदाहरण है, जहां महिलाएं न सिर्फ काम करती हैं बल्कि सम्मान से जीती हैं। सरकार और कंपनियों को अन्य शहरों में भी ऐसे मॉडल अपनाने चाहिए।








