नई दिल्ली, 12 जनवरी 2026: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने एक बार फिर गिग वर्कर्स की आवाज बुलंद करने के लिए अनोखा कदम उठाया। उन्होंने खुद को ब्लिंकिट (Blinkit) के डिलीवरी राइडर के रूप में बदल लिया और एक दिन के लिए इस काम को अनुभव किया। अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किए गए सरप्राइज टीजर वीडियो में राघव चड्ढा ब्लिंकिट की पीली जैकेट और टी-शर्ट में नजर आए, हेलमेट पहने, डिलीवरी बैग कंधे पर लटकाए और एक राइडर के साथ स्कूटर पर सवार होकर ऑर्डर डिलीवर करते दिखे। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “बोर्डरूम से दूर, जमीनी स्तर पर… मैंने उनका एक दिन जिया।” वीडियो के अंत में ‘स्टे ट्यून्ड’ का मैसेज देकर उन्होंने संकेत दिया कि पूरा अनुभव जल्द शेयर किया जाएगा।
यह टीजर पिछले महीने वायरल हुए एक ब्लिंकिट राइडर के वीडियो से जुड़ा लगता है, जिसमें उत्तराखंड के थपलियाल जी ने बताया था कि 15 घंटे की मेहनत और 28 डिलीवरी के बाद उन्हें सिर्फ 763 रुपये मिले। उस वीडियो के बाद राघव चड्ढा ने उस राइडर को अपने घर पर लंच के लिए बुलाया था और गिग इकोनॉमी की समस्याओं पर संसद में भी मुद्दा उठाया था—कम वेतन, लंबे कार्य घंटे, कोई सुरक्षा कवच नहीं और उच्च जोखिम। अब खुद राइडर बनकर उन्होंने इन मुद्दों को और गहराई से समझने की कोशिश की। वीडियो में राघव चड्ढा स्टोर से सामान लेते, ग्राहक के दरवाजे पर पहुंचते और ठंड में बाइक पर सफर करते दिखे, जो दिल्ली की सर्दी में राइडर्स की मुश्किलों को उजागर करता है।
सोशल मीडिया पर इस टीजर ने तेजी से वायरल होकर लाखों व्यूज बटोरे। कई यूजर्स ने उनकी तारीफ की और कहा कि नेता जब जमीनी स्तर पर उतरते हैं तो असली समस्या समझ आती है। कुछ ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया, लेकिन ज्यादातर ने इसे सराहा कि एक सांसद गिग वर्कर्स के दर्द को महसूस करने के लिए ऐसा कदम उठा रहा है। राघव चड्ढा ने पहले भी संसद में गिग वर्कर्स के लिए न्यूनतम वेतन, सोशल सिक्योरिटी और बेहतर कामकाजी हालात की मांग की थी। यह अनुभव शायद उसी मुद्दे को और मजबूती देने के लिए है, जहां वे जल्द ही कोई बड़ा बयान या प्रस्ताव ला सकते हैं।
यह कदम भारत के बढ़ते क्विक कॉमर्स सेक्टर में राइडर्स की स्थिति पर बहस को फिर से गरमा रहा है। ब्लिंकिट, जोमाटो, स्विगी जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लाखों युवा काम करते हैं, लेकिन कमाई और सुरक्षा की कमी से परेशान हैं। राघव चड्ढा का यह ‘एक दिन का राइडर’ बनना राजनीति में जमीनी जुड़ाव का नया उदाहरण बन गया है। पूरा वीडियो आने पर और खुलासे होने की उम्मीद है।








