Gautam Gambhir’s Mother Heart Attack: भारतीय क्रिकेट टीम टीम इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर वापस भारत लौट रहे हैं। जानकारी के मुताबिक उनकी माताजी को हार्ट अटैर आया है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कर दिया गया है। खबर मिलते ही गौतम गंभीर भारत के लिए रवाना हो गए हैं।
गौतम गंभीर लौटे भारत
गौतम गंभीर टीम के साथ 7 जून को लंदन पहुंचे थे। अभी टीम इंडिया बेकेनहैम में अभ्यास कर रही है। आज से यहां इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच खेला जाना है, लेकिन इससे पहले ही गंभीर को टीम से अलग होकर भारत लौटना पड़ा। हालांकि वह 20 जून से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले वापस इंग्लैंड लौट जाएंगे।
गंभीर की मां को आया हार्ट अटैक
गौतम गंभीर की मां का नाम सीमा गंभीर है। उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं। गौतम गंभीर 17 जून को वापस इंग्लैंड पहुंच जाएंगे। भारत भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है।
दिल्ली में रहता है गौतम गंभीर का परिवार
बता दें कि गौतम गंभीर का परिवार दिल्ली में रहता है। उनके पिताजी का नाम दीपक गंभीर है, वह टेक्सटाइल्स का बिज़नेस करते हैं। उनकी माताजी सीमा गंभीर हाउस वाइफ हैं। गौतम गंभीर की एक छोटी बहन भी है, जिसका नाम एकता है। गंभीर ने साल 2021 में नताशा जैन से शादी की थी। उनकी दो बेटियां भी है।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम 18 सालों से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। इससे पहले एमएस धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने इंग्लैंड में 2-2 टेस्ट सीरीज खेली। जिसमें से 3 3 सीरीज गंवा दी और 1 ड्रा पर खत्म कर दी।





                                
			





			
                                



							