Ahmedabad Plane Crash News: गुजरात के अहमदाबाद में गुरूवार, 12 जून को एक बड़ा विमान हादसा हो गया। यह एयर इंडिया का विमान था, हादसे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया परत तेजी से वायरल हो रहा है। इस विमान में 242 पैसेंजर्स सवार थे। जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू सदस्य शामिल हैं। इस हादसे में 1 यात्री जिंदा बच गया है। बाकि 241 यात्रियों की मौत हो गई है। कुल मिलाकर इस हादसे में अब तक 274 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्लेन क्रैश मामले में सिविल एविएशन मंत्रालय ने हाई लेवल कमेटी का गठन किया। कमेटी तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी. कमेटी की अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव, गृह मंत्रालय, भारत सरकार करेंगे. सिविल एविएशन मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार एक उच्च स्तरीय बहु-विषयक कमेटी एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच करेगी।
#BreakingNews | अहमदाबाद विमान हादसे की जांच के लिए समिति गठित
➡️उड्डयन मंत्रालय ने गठित की उच्च स्तरीय बहु-विषयक समिति#AhmedabadAirIndiacrash #Aircraftaccidentinvestigation #Highlevelcommittee #AI171flightcrash #Civilaviationministry #jantantratv pic.twitter.com/SBzDKtESWp
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 14, 2025
विमान हादसे की होगी जांच
पोस्ट में लिखा कि “समिति ऐसी घटनाओं को रोकने और संभालने के लिए जारी मौजूदा मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) और दिशानिर्देशों की जांच करेगी और भविष्य में ऐसे मामलों से निपटने के लिए व्यापक दिशानिर्देश सुझाएगी। समिति संबंधित संगठनों द्वारा की जा रही अन्य जांचों का विकल्प नहीं होगी बल्कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने और संभालने के लिए एसओपी तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।”
विमान हादसे की जांच करेगा ATS
विमान हादसे की जांच आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) भी करने वाला है। वहीं इस मामले में क्रैश साइट से डीवीआर मिला है। जिसे एटीएस ने अपने कब्जे में ले लिया है। जरात एटीएस की टीम इस मामले में पैरेलल जांच कर रही हैं। फॉरेंसिक की टीम ने क्रैश साइट से सैंपल इकट्ठा करना भी शुरू कर दिया। हादसे की जांच हर एंगल से की जानी है।
DNA की मदद से की जा रही शव की पहचान
एयर इंडिया प्लेन क्रैश मामले में शिकार हुए लोगों के शव बुरी तरह से झुलस गए हैं। लाशों को पहचान पाना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में पहचान के लिए परिजनों का डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है। ताकि लाशों को उनके अपनों को सौंपा जा सकें। एयर इंडिया ने गुरूवार की देर रात जारी एक बयान में बताया कि “242 लोगों में से 241 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। एकमात्र जीवित व्यक्ति भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है और उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।”