Sitaare Zameen Par Review : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और खूबसूरत एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ आखिरकार शुक्रवार, 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह फिल्म साल 2007 में आई ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है। मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर को दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। आईए देखते हैं फिल्म फ्लॉप रही या कमाल
फिल्म को कैसा मिल रहा रिव्यू
सितारे ज़मीन पर एक ऐसी फिल्म है जो भावनाओं और हंसी दोनों का अच्छा मेल है। फिल्म की कहानी दिल को छूने वाली है और सभी कलाकारों की एक्टिंग काबिल-ए-तारीफ है। आमिर ख़ान हमेशा की तरह इस बार भी अपने किरदार से सबका दिल जीत लेते हैं। जेनेलिया डिसूज़ा ने भी बहुत अच्छा साथ दिया है और बच्चों की एक्टिंग भी बहुत ही असरदार है। फिल्म का क्लाइमैक्स काफी इमोशनल है और आंखें नम कर देता है। यह एक फैमिली फिल्म है जिसे आप अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं।फिल्म आज के समय में बन रही बेवजह की एक्शन फिल्मों और बिना कहानी वाली फिल्मों से अलग है। इसमें असली ज़िंदगी की झलक मिलती है और यह दर्शाता है कि अगर कहानी सच्चे दिल से कही जाए तो वो लोगों के मन को छू सकती है।
Champions की कॉपी है आमिर खान की फिल्म
वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि फिल्म असल में एक विदेशी फिल्म Champions की कॉपी है। उनका मानना है कि फिल्म की कहानी उतनी असरदार नहीं है और बहुत खींची हुई लगती है। कुछ दर्शकों को यह फिल्म बोरिंग और बनावटी लगी, खासकर इमोशनल सीन ज़बरदस्ती जैसे लगे। उन्होंने फिल्म की कॉमेडी को भी कमज़ोर बताया और कहा कि फिल्म में कुछ नया नहीं है। तो कुल मिलाकर, “सितारे ज़मीन पर” एक ऐसी फिल्म है जो कुछ लोगों के लिए दिल को छूने वाली है और तो वहीं कुछ लोगों के लिए ये एक कमज़ोर कोशिश है। अगर आप भावनात्मक और पारिवारिक फिल्में पसंद करते हैं, तो आप इसे एक बार ज़रूर देख सकते हैं। लेकिन अगर आप ओरिजिनल और हटकर कहानियों की तलाश में हैं, तो शायद यह फिल्म आपको उतनी पसंद ना आए।
फिल्म की स्टार कास्ट
“सितारे जमीन पर” फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा, फिल्म में आरूष दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शाहनी और ऋषभ जैन जैसे बाल कलाकार भी हैं। सभी चुनौतियां लेने वाले बच्चों का रोल कर रहे हैं और इनकी परफॉर्मेंस भी सबको पसंद आ रही है।