Mahakumbh 2025 News : उत्तर-प्रदेश (Uttar-Pradesh) के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ (Mahakumbh) में माघी पूर्णिमा के बाद भी स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। हर गुजरते दिन के बाद लोगों को भीड़ बढ़ती ही जा रही है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने एक बड़ा फैसला किया है। प्रशासन लगातार नए-नए प्लान पर काम कर रहा है। इसके साथ ही अफसरों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है। ज्यादातर अफसरों को 15 फरवरी तक के लिए यहां भेजा गया था। लेकिन अब इसे बढाकर शिवरात्रि के बाद 27 फरवरी तक कर दिया गया है।
बढ़ाई गई अफसरों की ड्यूटी
मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) पर भगदड़ के बाद 29 जनवरी से 15 फरवरी तक के लिए कुछ अफसरों को महाकुंभ में तैनात किया गया था। इस लिस्ट में कानपुर नगर के अपर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार दुबे, हरदोई के अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, बस्ती के अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान और युवा कल्याण निदेशालय में संयुक्त निदेशक अशोक कुमार कन्नौजिया को तैनात किया गया था। लेकिन प्रशासन के आदेश के बाद अब इन्हें 27 फरवरी तक यहां तैनात रहना होगा। महाकुंभ में बढ़ती भीड़ के कारण यह फैसला लिया गया है।
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़
महाकुंभ में शामिल होने के लिए लोग हर मुश्किल से गुजरने के लिए तैयार हो गए हैं। इसी का एक उदाहरण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात देखने को मिला। महाकुंभ में शामिल होने के लिए इतनी ज्यादा भीड़ हो गई, कि लोगों का दम घुटने लगा। जिसके बाद भगदड़ मच गई। इस हादसे में 18 लोगों की जान चली गई है। लोगों में महाकुंभ जाने का क्रेज कुछ इस तरह से सवार है कि लोग ट्रैन की खिड़कियों और इंजनों में भी जबरन घुसकर बस किसी भी तरह महाकुंभ में डुबकी लगाना चाहते हैं। सड़क मार्ग से भी लगातार लोगों का महाकुंभ में आना जारी है। जिसकी वजह से कई सो किलोमीटर का जाम देखने को मिलता है।