Delhi CM Oath Ceremony : दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो चुकी है। दिल्ली के नए सीएम रामलीला मैदान में शपथ लेने वाले हैं। हालांकि अब तक मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सहमति नहीं बन सकी है। उम्मीद है कि 19 फरवरी को होने वाली विधायक दल की बैठक में कल सीएम के नाम का ऐलान किया जाए सकता है।
कब होगा दिल्ली के सीएम का ऐलान ?
दिल्ली की सत्ता में भाजपा की 27 साल बाद वापसी होने वाली है। 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं। समारोह में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री और अन्य बड़े नेता सहित वीआईपी गेस्ट शामिल होंगे।
रामलीला मैदान में तैयारियां शुरू
दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आयोजन 20 फरवरी की शाम 4.30 बजे होगा। भाजपा को इस बार 70 में से 48 सीटें मिली है। 19 फरवरी को विधायक दल की बैठक प्रस्तावित है। राष्ट्रीय नेतृत्व पर्यवेक्षक की नियुक्ति करेगा। बता दें कि रामलीला मैदान की तरफ जाने वाले सभी रास्ते 19 फरवरी की रात से ही बंद हो जाएंगे। सिर्फ वीवीआईपी गाड़ियों को ही इस रास्ते से जाने की अनुमति दी जाएगी। इस शपथ ग्रहण समारोह में 20 राज्यों के मुख्यमंत्री भी पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 50 से ज्यादा लोग इस समारोह में शामिल होने वाले हैं।