Budget Session 2025 : संसद में कल शनिवार, 1 फरवरी को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आम बजट पेश करने वाली हैं। आम बजट पेश किए जाने से पहले निर्मला सीतारमण आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करेंगी। इसमें पिछले वित्तीय वर्ष का ब्योरा सभी के सामने पेश किया जाता है। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आज शुक्रवार को 12 बजे आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करेंगी। इसके बाद दोपहर 2 इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा। इस बार के बजट से सैलरीड क्लास से लेकर आम आदमी तक काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं। सभी को उम्मीद है कि इस बजट में महंगाई से राहत देने पर सरकार ने कुछ कदम उठाए होंगे। अब देखने वाली बात यह है कि निर्मला सीतारमण आम बजट में क्या पेश करेंगी।
द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से शुरू होगा सत्र
वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बजट सत्र की शुरुआत में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए राष्ट्रपति भवन से संसद भवन के लिए रवाना हो चुकी है। आज से शुरू होने वाले बजट सत्र के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी संसद पहुंच चुके है। संसद के बजट सत्र पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन के बाहर पत्रकारों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “आज बजट सत्र की शुरुआत में मैं समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को नमन करता हूं। सदियों से हम ऐसे अवसरों पर मां लक्ष्मी को याद करते आ रहे हैं। मां लक्ष्मी हमें सफलता और बुद्धि प्रदान करती हैं। मैं महालक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब और मध्यम वर्ग पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहे।”
पीएम मोदी ने पत्रकारों को किया संबोधित
पीएम मोदी ने आगे कहा कि “रिफॉर्म, परफ़ॉर्म और ट्रांस्फॉर्म। जब विकास की तेज गति हासिल करनी होती है, तो सबसे ज्यादा जोर रिफॉर्म पर होता है। राज्य और केंद्र सरकारों को मिलकर परफ़ॉर्म करना होता है और लोगों की भागीदारी से हम ट्रांस्फॉर्मेशन देख सकते हैं। “आपने देखा होगा, शायद 2014 से लेकर अब तक यह पहला संसद सत्र है, जिसके एक-दो दिन पहले कोई ‘विदेशी चिंगारी’ (विदेशी हस्तक्षेप) नहीं देखी गई, जिसमें किसी विदेशी ताकत ने आग लगाने की कोशिश नहीं की। मैंने हर बजट सत्र से पहले यह देखा था और हमारे देश में कई लोग इन चिंगारियों को हवा देने में कोई कसर नहीं छोड़ते।”