Hina Khan Enjoying In South Korea: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा बनकर लाखों दिलों में अपनी जगह बनाई है। हिना खान हाल ही में साउथ कोरिया गई हैं। जहां वह अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ जमकर एंजॉय करती नजर आ रही है। हाल ही में हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर साउथ कोरिया से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसे देख लग रहा है कि एक्ट्रेस कोरियन ड्रामा में हाथ आजमाने की तैयारी कर रही हैं। उनकी तस्वीरें देख बीटीएस फैंस भी प्यार लुटाते नहीं थक रहे है।
रॉकी संग किया एंजॉय
हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ कोरिया में जमकर एंजॉय किया। रॉकी ने हिना के कंधे पर हाथ रखकर पोज भी दिया। बता दें कि हिना खान पहली बार साउथ कोरिया गई हैं। उनके पोस्ट से लग रहा है कि दोंनो काफी खुश नजर आ रहे है।
कपल ने रिक्रिएट किया सीन
हिना खान और रॉकी जैसवाल ने उस जगह भी अपनी फोटो क्लिक कराई, जहां मशहूर कोरियन ड्रामा ‘गॉब्लिन’ की शूटिंग हुई थी। हिना खान और रॉकी जैसवाल ने उसके एक सीन को रिक्रिएट करने की भी कोशिश की।
हिना खान की पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं फैंस
हिना खान की पोस्ट देख फैंस उनपर प्यार लुटाते नहीं थक रहे हैं। ब्लू डेनिम स्कर्ट और व्हाइट शर्ट में हिना खान का अंदाज बेहद कमाल का लगा। हालांकि हिना खान ने बीटीएस फैंस को भी कर दिया सरप्राइज। वह उस जगह पर भी गईं, जहां बीटीएस के मशहूर गाने ‘स्प्रिंग’ की शूटिंग हुई थी। हिना खान की फोटोज देख बीटीएस फैंस भी उनपर प्यार लुटा रहे हैं।