AAP Atishi News : दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने एक बार फिर सीएम रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) को पत्र लिखा है। उन्होंने दिल्ली में महिला समृद्धि योजना को लेकर एक बार फिर सीएम रेखा को याद दिलाया है। आतिशी ने अपनी चिट्ठी में लिखा “पीएम मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में वादा किया था, कि महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 आएंगे। महिला दिवस को अब एक ही दिन बाकी है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली की महिलाओं को वादा किया था कि 8 मार्च को ₹2500 उनके खाते में पहुँच जायेंगे।
बस एक दिन बाक़ी है…
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी को पत्र लिख कर उम्मीद जताई है कि कल दिल्ली की सब महिलाओं के खाते में ₹2500 ज़रूर आयेंगे। pic.twitter.com/3dCRb5RZwV
— Atishi (@AtishiAAP) March 7, 2025
आतिशी ने लिखी रेखा गुप्ता को पत्र
आतिशी ने अपने पत्र में लिखा “31 जनवरी 2025 को बुधवार के दिन, प्रधानमंली श्री नरेंद्र मोदी जी ने द्वारका में आयोजित रैली में दिल्ली की माताओं-बहनों से वादा किया था कि भाजपा सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में ₹2500 प्रतिमाह देने की योजना पास होगी और महिला दिवस पर महिलाओं के खातों में पैसे आने शुरू हो जाएंगे। इसलिए उन्होंने सभी महिलाओं को सलाह दी थी कि वे अपने बैंक खाते से अपने मोबाइल नम्बर को जोड़ लें, ताकि जब उनके अकाउंट में पैसे आएंगे तो उनके फोन पर इसकी जानकारी मिल सके।”
#BreakingNews | नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी
➡️ दिल्ली में महिला समृद्धि योजना को लेकर लिखी चिट्ठी
➡️ PM ने कहा था महिला दिवस पर 2500 रुपये मिलेंगे-आतिशी@AtishiAAP @PMOIndia #SamriddhiYojana #BreakingNews #TrendingNews #Jantantratv #JTV pic.twitter.com/JWBoaAddxG
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 7, 2025
आतिशी की चिट्ठी में क्या ?
आतिशी ने आगे लिखा “मुख्यमंत्री जी, दिल्ली की महिलाओं को उनका हक दिलाने के लिए तुरंत उनके खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाएं। दिल्ली की हर महिला आपकी ओर देख रही है, उनकी उम्मीदें टूटनी नहीं चाहिए। मुझे पूरी उम्मीद है कि कल दिल्ली की हमारी माताओं-बहनों को उनके खातों में 2500 रुपए मिलने का मैसेज उनके मोबाइल पर ज़रुर आएगा।”