Ayodhya News : अयोध्या में एक दलित युवती का शव मिलने के बाद उत्तर-प्रदेश के सियासत में नया भूचाल आ गया है। दलित युवती का शव भयावह स्थिति में मिला है। शव की स्तिथि हैरान कर देने वाली थी। युवती के शव से दोनों आंखें निकाल ली गई हैं। इसके अलावा शरीर पर कई जगह चोट लगी है।
क्यों रोए सांसद अवधेश प्रसाद ?
रामनगरी अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने दलित युवती की हत्या के बाद प्रेसवार्ता की। इस दौरान अवधेश प्रसाद प्रेसवार्ता करते हुए फफक-फफक कर रोने लगे। उन्होंने कहा, “मुझे लोकसभा जाने दीजिए, मैं प्रधानमंत्री मोदी से बात करूंगा। अगर न्याय नहीं मिला तो मैं सदन से इस्तीफा दे दूंगा। हम बेटियों की सुरक्षा करने में विफल हो रहे हैं।” उन्होंने कहा कि आज हम देश के सामने क्या कह पाएंगे। देश हमसे कल पूछेगा….। अवधेश प्रसाद ने कहा कि “एक दलित की बेटी को निर्वस्त्र करके क्या-क्या किया गया। उसकी हत्या कर दी गई।” उन्होंने कहा कि “ये कांड निर्भया कांड से हजार गुना गंभीर है।”
अखिलेश यादव ने जताया दुख
दलित युवती की हत्या पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि “ये बेहद दुःखद ख़बर है कि अयोध्या के ग्रामसभा सहनवां (सरदार पटेल वार्ड) में 3 दिन से गायब दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आँखें फोड़ दी गई हैं उसके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है।”
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि “प्रशासन ने तीन दिन पहले ही अगर परिवार की सूचना पर ध्यान दिया होता तो बच्ची की जान बचायी जा सकती थी। हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते है कि जो दोषी हैं और जिन पुलिसकर्मियों ने इस मामले में लापरवाही बरती है, उन सबके ख़िलाफ़ कठोरतम कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को तत्काल 1 करोड़ का मुआवज़ा दिया जाए।”