Bansuri Swaraj News : राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आज बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज को मानहानि मामले में बड़ी राहत दे दी है। कोर्ट ने आज गुरुवार, 20 फरवरी को सुनवाई में आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की तरफ से दायर याचीका पर सुनवाई करने से साफ मना कर दिया है।
सत्येंद्र जैन ने दायर की थी याचिका
दरअसल सत्येंद्र जैन ने भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज आरोप लगाया था कि एक इंटरव्यू के दौरान बांसुरी स्वराज ने उनके खिलाफ मानहानिकारक बयान दिये थे। आप के नेता सत्येंद्र जैन ने दावा किया था कि बांसुरी स्वराज ने एक इंटरव्यू में कहा “ईडी की तलाशी के दौरान उनके परिसर में से तलाशी के दौरान 3 करोड़ रुपये नकद और 1.8 किलोग्राम के साथ 133 सोने के सिक्के बरामद हुए थे।” उन्होंने कहा कि ” बांसुरी स्वराज उन्हें भ्रष्ट और धोखाधड़ी कहकर बदनाम करने की कोशिश कर रही है।”
साथ ही सत्येंद्र जैन ने यह भी आरोप लगाया कि बांसुरी स्वराज ने 5 अक्टूबर 2023 को एक उनके लिए इंटरव्यू में अपमानजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने ऐसा राजनीतिक फायदे के लिए कहा था। बता दें कि कोर्ट ने 16 दिसंबर 2024 को बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज और न्यूज चैनल से नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।’
बांसुरी स्वराज के वकील ने कोर्ट में दिया जवाब
इसके बाद 13 जनवरी 2025 को बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के वकील कोर्ट में पेश हुए थे। उन्होंने कोर्ट में कहा कि “ये शिकायत राजनीति से प्रेरित है। राजनीति के लिए सत्येंद्र जैन इसका इस्तमाल कर रहे हैं। जो मुद्दा सांसद ने उठाया सत्येंद्र जैन उस मामले में जेल भी जा चुके हैं।”