Bihar News : बिहार की राजधानी पटना के बेऊर जेल में पुलिस ने अचानक छापेमारी की। यहां जेल में बंद कई कैदी स्मार्टफोन चला रहे थे। इस बात का खुलासा छापेमारी में हुआ। यहां रविवार, 6 मार्च को बेऊर केंद्रीय कारा में जेल सुपरिटेंडेंट के नेतृत्व में औचक छापेमारी की गई। इस दौरान बेऊर जेल से 4 स्मार्टफोन और दो चार्जर मिलने की खबर सामने आई है। जेल सुपरिटेंडेंट की छापेमारी से बेऊर केंद्रीय कारा की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलकर सामने आ गई है।
4 स्मार्टफोन और दो चार्जर किए गए बरामद
यह छापेमारी जेल सुपरिटेंडेंट नीरज कुमार झा के नेतृत्व में की गई थी। इस दौरान 4 स्मार्टफोन और दो चार्जर बरामद किए गए हैं। कंकड़बाग के रहने वाले बंदी रवि गोप के बेड से एक साथ 3 स्मार्टफोन भी बरामद किए गए हैं। जेल में मोबाइल फोन की मौजूदगी गंभीर सुरक्षा में बड़ी चुक है। उन्होंने इस मामले पर कहा कि ” इस मामले में संबंधित बंदियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।”
जेल प्रशासन पर उठ रहे सवाल
जेल प्रशासन की इस कार्रवाई से तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं। अब यह जांच का विषय होगा कि इसमें जेल के अंदर मोबाइल और चार्जर कैसे पहुंच रहे हैं। इस छापेमारी के बाद बेऊर जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं