Prashant Kishore News : बीपीएससी (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर पिछले एक महीने में काफी हिंसा देखने को मिली। छात्रों की मांग के समर्थन में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) भी आमरण अनशन कर रहे थे। हालांकि 14 दिनों बाद आज उन्होंने केला खाकर अपना अनशन तोड़ दिया है। पटना के मरीन ड्राइव के पास जन सुराज आश्रम में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपना ये अनशन खत्म किया। अनशन खत्म करने से पहले प्रशांत किशोर ने गंगा स्नान किया, फिर महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। हवन-पूजन किया, उसके बाद केला और जूस पीकर उन्होंने अपना अनशन खत्म किया। इस मौके पर जन सुराज के समर्थक भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
प्रशांत किशोर ने तोड़ा अनशन
गौरतलब हो कि लगातार भूख हड़ताल पर रहने के कारण जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) की तबियत काफी बिगड़ गई थी। तबियत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने प्रशांत किशोर के पेट में इंफेक्शन बताया था। जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भी भर्ती कराया गया था। इसके साथ ही डॉक्टर्स ने उन्हें अनशन खत्म करने के लिए भी कहा था। इसके साथ ही जब छात्रों की मांग लेकर जन सुराज (Jan Suraj) का प्रतिनिधिमंडल राजयपाल के पास पहुंचा था, तब राजयपाल ने भी प्रतिनिधिमंडल से अनशन खत्म करने की अपील की थी। हालांकि वो अपनी जिद पर डटे रहे, और अनशन नहीं तोड़ा। लेकिन आज 15वें दिन प्रशांत किशोर ने जन सुराज आश्रम में अपना अनशन खत्म किया।
पटना हाईकोर्ट में दायर है याचिका
गौरतलब हो कि बीपीएसपी रीएग्जाम (BPSC Re-Exam) की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट में सरकारी और जन सुराज के वकीलों के बीच काफी बहस हुई। सुनवाई करीब 1 घंटे 20 मिनट तक चली है। फिलहाल इस पर फैसला आना अभी बाकी है। बीते महीने परीक्षा को लेकर छात्रों ने खूब हंगामा किया। जिसके बाद प्रशांत किशोर भी उनके समर्थन के लिए जुड़ गए।