Bus Blast in Israel : इजराइल से एक बड़ी खबर सामने आई है। तेल अवीव में तीन बसों में सीरियल ब्लास्ट का मामला सामने आया है। सेना ने हादसे पर जांच करनी शुरू कर दी है। अधिकारियों को शक है कि यह एक आतंकवादी हमला हो सकता है। फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर सामने आई है। यह हमला उस दौरान हुआ जब गाजा से चार बंधकों के शव वापस करने के बाद इजराइल पहले से ही दुखी है।
तीन बसों में हुआ सीरियल ब्लास्ट
मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता एएसआई अहरोनी ने कहा कि “इनके अलावा दो अन्य बसों में भी विस्फोटक पाए गए थे, लेकिन उनमें विस्फोट नहीं हुआ। इजराइली पुलिस ने बताया कि पांचों बम एक ही तरह के थे। सभी टाइमर से लैस थे। कुछ बम को बिना फटे निष्क्रिय कर दिया है।” शहर की मेयर ब्रॉट ने इस हादसे पर कहा कि “यह चमत्कार जैसा है कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। सभी बसें अपना रूट पूरा करने के बाद कड़ी हो चुकी थी। ओफिर कर्नी ने मामले पर कहा कि “उन्हें सुरक्षित पाया गया तो उन्होंने अपने रूट पर फिर से भेज दिया गया है।”
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले की ली जानकारी
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री अपने सैन्य सचिव से हादसे पर अपडेट ले रहे हैं। साथ ही आगे की घटनाओं पर नजर रख रहे हैं। पुलिस ने कहा कि “आंतरिक सुरक्षा एजेंसी हादसे पर जांच कर रही हैं।” पुलिस प्रवक्ता हैम सरग्रोफ़ ने कहा कि “एक ही संदिग्ध ने कई बसों में विस्फोटक रखे थे, या कई संदिग्ध थे।”