Hathras Stampede Report : उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) में साल 2024 में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 121 लोगों की मौत हुई थी। मामले में न्यायिक आयोग ने रिपोर्ट दाखिल की है। इस रिपोर्ट को कल गुरुवार, 20 फरवरी को कैबिनेट में पेश किया गया है। कैबिनेट ने सदन में रिपोर्ट पेश करने की अनुमति दे दी है।
#BreakingNews | हाथरस भगदड़ मामले में सूत्रों के हवाले से खबर
➡️ हाथरस भगदड़ मामले में क्लीन चिट
➡️ सूरजपाल उर्फ भोले बाबा को क्लीन चिट#hathrasstampede #stampedecase #Surajpalalias @hathraspolice #BreakingNews #Hindinews #Latestnews #Jantantratv #JTV pic.twitter.com/meC1AvVHNz
— Jantantra Tv (@JantantraTv) February 21, 2025
भोले बाबा को मिली क्लीन चिट
जानकारी के मुताबिक, SIT की तरह न्यायिक आयोग ने भी सत्संग करने वाले भोले बाबा को क्लीन चिट दे दी है। इस हादसे के लिए न्यायिक जांच आयोग ने पुलिस को जिम्मेदार बताया गया है। आयोग ने जांच के बाद सुझाव देते हुए कहा है कि “पुलिस अधिकारियों को हर आयोजन स्थल में खुद जाकर निरक्षण करना चाहिए।”
न्यायिक आयोग ने दिए सुझाव
जानकारी के मुताबिक न्यायिक आयोग ने अपने सुझावों में कहा कि “कार्यक्रम अनुमति की शर्तों को सख्ती से लागू होने चाहिए। ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। वहीं शर्तों के उल्लंघन पर सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए।” उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन जुलाई 2024 को हाथरस त्रासदी के पीछे की संभावना की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित किया था।
क्या था मामला ?
इस हादसे में देवप्रकाश मधुकर सहित अन्य सेवादारों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के अलावा कई अन्य धाराओं पर मामला दर्ज किया गया था। गौरतलब हो कि 2 जुलाई को सिकंदराराऊ में एक सतसंग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।