Mahakumbh 2025 News : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का आज 32वां दिन है। महाकुंभ की शुरुआत से ही श्रद्धालुओं की भीड़ संगम नगरी में लगातार उमड़ रही है। जानकार के मुताबिक अब तक 49 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। वहीं माघ पूर्णिमा के अवसर पर 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है। इस बीच आज छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय भी अपनी कैबिनेट के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं।
सीएम साय ने लगाई संगम में डुबकी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी पत्नी के साथ संगम में डुबकी लगाई। मुख्यमंत्री साय, राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष समेत सभी अरेल घाट पहुंचे। यहां उन्होंने सभी के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
प्रयागराज पहुंचे सीएम साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्यपाल रामेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह समेत और पार्टी के सभी विधायक संगम में पवित्र डुबकी लगाने पहुंचे हैं। इस दौरान CM विष्णु देव साय ने कहा, “हम लोग प्रयागराज महाकुंभ में आए हैं, गंगा मैया में डुबकी लगाकर उनका आशीर्वाद लेगें और छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना करेंगे।”
विष्णु देव साय ने सीएम योगी का आभार व्यक्त किया
इसके साथ ही उन्होंने प्रयागराज जाने से पहले सीएम योगी का आभार व्यक्त करते हुए कहा “वह मंत्रिपरिषद, विधानसभा अध्यक्ष, राज्यपाल, सांसदों और विधायकों के साथ महाकुंभ जा रहे हैं। महाकुंभ में आमंत्रित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी विधानसभा के अध्यक्ष का बहुत आभार।”
वापस लौट रहे कल्पवासी
बता दें कि पिछले एक महीने से महाकुंभ में शामिल हुए कल्पवासी अंतिम स्नान के साथ यहां से विदा होने लगे हैं। वह अपने साथ कैंप के बाहर रोपे तुलसी के बिरवा, गंगा की मिट्टी और गंगाजल लेकर जा रहे हैं।