Atishi On Power Cut : आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने राजधानी में बिजली कटौती किया है। आतिशी ने इसे लेकर सीधा भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा पर निशाना सहते हुए कहा कि “भाजपा के सत्ता में आते ही दिल्ली में लंबे पावर कट हो रहे हैं। दिल्ली के लिए भाजपा विपदा बन गई है।”
आतिशी ने पावर कट का किया दावा
पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि “पिछले दिनों तीन अलग-अलग जगहों से बिजली कटने की शिकायत आई है। दिल्ली में लंबे-लंबे पावर कट हो रहे हैं। तीन दिन में पावर सेक्टर का गिरना बताता है कि पहले रोज़ाना पावर सेक्टर को AAP की सरकार लगातार मॉनीटर कर रही थी। दिल्लीवालों को इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता था।”
भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
आतिशी ने आगे कहा कि “दिल्ली के लोग इन्वर्टर खरीदने पर मजबूर हो गए हैं। लोगों ने कहा है कि हमें अहसास है कि भाजपा को चुनने में हमसे गलती हो गई। बीजेपी को सरकार चलानी नहीं आती है। भाजपा को दिल्ली को यूपी बनाना चाहतें हैं। जहां पर कई घंटो तक पावर कट होते हैं।”
आतिशी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि “काउंटिंग के समय ही ऑर्डर आ गया था कि मंत्रियों के ऑफिस पर ताला लगा दो, उन्हें कोई फाइल न देखने दो। भाजपा 8 तारीख से खुद ही सरकार चला रही है।” दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीटें ही हासिल हुई थी। वहीं 40 सीटों पर जीत हासिल कर भाजपा अब राजधानी में सरकार बनाने जा रही है।”