CM Yogi Prayagraj Visit : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी गुरुवार 3 अप्रैल को प्रयागराज दौरे पर रहने वाले हैं। इस दौरान सीएम योगी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत से भी मुलाकात कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जल्द काशी का दौरा करने वाले हैं। साएम योगी की इस यात्रा का मकसद पीएम मोदी के प्रस्तावित यात्री से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेना है। वह आज मेंहदीगंज में पीएम के जनसभा स्थल का भी निरीक्षण करने वाले हैं।
सीएम योगी पहुंचे प्रयागराज
मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का पूरी तरह से जायजा लेंगे। साथ ही वह वाराणसी के प्राचीन श्री राम मंदिर के जीर्णोंद्धार के लिए शिलान्यास भी करेंगे। अपनी इस यात्रआ के दौरान सीएम योगी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन भी करेंगे। सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद मुख्यमंत्री कल यानी शुक्रवार 4 अप्रैल को गोरखपुर के लिए वापस रवाना हो जाएंगे।
#BreakingNews | आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
➡️ श्रृंगवेरपुर में निषाद राज की जयंती में होंगे शामिल
➡️ कई विभागों के लाभार्थियों को बांटेंगे प्रमाण पत्र
➡️ ODOP प्रदर्शनी का भी सीएम करेंगे अवलोकन@myogiadityanath #Prayagraj #NishadRaj #Shringverpur… pic.twitter.com/fIPwHTPYzg
— Jantantra Tv (@JantantraTv) April 3, 2025
मोहन भागवत से मुलाकात कर सकते हैं सीएम योगी
बता दें कि आज संघ चालक यानी संघ प्रमुख मोहन भागवत भी आज वाराणसी पहुंच रहे हैं। वह इस बार 5 दिन वाराणसी में बिताने वाले हैं। उनका पांच दिवसीय काशी प्रवास आज, 3 मार्च से शुरू होने वाला है। मोहन भागवत आज दोपहर को बाबतपुर एयरपोर्ट से महमूरगंज में निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज पहुंचेंगे।
गौरतलब हो कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में नागपुर का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी। वह प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार संघ मुख्यालय पहुंचे थे। शिवसेना यूटीबी के नेता संजय राउत ने पीएम मोदी के संघ मुख्यालय के दौरे को उनकी रिटायरमेंट योजना से जोड़ दिया था। उनका कहा था कि रिटायरमेंट योजना की बारे में बात करने के लिए पीएम मोदी वहां गए हैं।