CM Yogi News : सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार 7 अप्रैल गोरखपुर पहुंचे। यहांं उन्होंने सुबह 11:30 बजे मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में ₹91 करोड़ से अधिक की 13 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय में नवनियुक्त 76 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे। सीएम योगी द्वारा नव नियुक्त शिक्षकों हेतु विश्वविद्यालय में प्रेरण कार्यक्रम का उद्घाटन भी किया गया। इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
#BreakingNews | गोरखपुर को सीएम योगी ने दी 91 करोड़ की सौगात
➡️मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी में हुआ कार्यक्रम
➡️13 परियोजनाओं का किया लोकापर्ण और शिलान्यास#UttarPradesh #CMYogiAdityanath #GorakhnathTemple @myogiadityanath #CMYogi #Gorakhpur #GorakhnathTemple #UttarPradesh… pic.twitter.com/hhNi9oibUi
— Jantantra Tv (@JantantraTv) April 7, 2025
लोकार्पण हेतु परियोजनाएं
- यांत्रिक अभियंत्रण विभाग भवन, लागत 162.23 लाख
- आई टी आर सी/ आई टी सी ए विभाग भवन
- परिसर में प्राकृतिक गैस पाईप लाइन स्थापना
- विद्युत सब स्टेशन के पास पक्की चारदीवारी का निर्माण
- सावित्री बाई फुले महिला छात्रावास
- सरस्वती वाटिका एवं अमर बलिदानी बिस्मिल पार्क
- 04 अदद नई सी एन जी बसों का संचालन आरम्भ
लोकार्पित होने वाली परियोजना
- विश्वेसरैया भवन, टैगोर भवन, रमन भवन, एवं सुभाष भवन छात्रावासों का नवीनीकरण
- सिविल इंजीनियरिंग विभाग के दो ब्लाकों का विशेष अनुरक्षण
- बहुउद्देशीय भवन का अनुरक्षण और नवीनीकरण कार्य
- परिसर में विभिन्न स्थानों पर नई सड़क का निर्माण
- परीक्षा अनुभाग हेतु भवन का निर्माण
- 528 क्षमता के पुरुष छात्रावास का निर्माण