Delhi Vidhansabha Election 2025 : दिल्ली चुनाव (Delhi Election 2025) की तारिख जैसे-जैसे करीब आ रही है। वैसे-वैसे चुनावी रण और भी दिलचस्प होता जा रहा है। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कमाल का आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखने को मिल रहा है। दिल्ली में दो तरफ का मुकाबला देखने को मिल रहा। फिलहाल कांग्रेस पार्टी दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है। इस बीच गुरूवार, 23 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान की शुरुआत करने वाले हैं।
दिल्ली में सीएम योगी की जनसभा
सीएम योगी आज दिल्ली के किराड़ी, जनकपुरी और करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित करेंगे। वह भाजपा प्रत्याशियों के लिए दिल्ली की जनता से वोट अपील करेंगे। बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा। सभी 70 विधानसभा सीटों पर तक साथ मतदान होगा। भाजपा प्रत्याशियों को जीत के लिए उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री आज से धुआंधार चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं जेपी नड्डा भी आज से राजधानी में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे।