Kapil Sharma Death Threat : बॉलीवुड में सेलेब्स को जान से मारने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में अब देश के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का नाम भी शामिल हो गया है। जानकारी के मुताबिक़ सिर्फ कपिल शर्मा नहीं कई अन्य और सेलेब्स को भी जान से मारने की धमकी मिली है। इस लिस्ट में कमेंडियन और एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) , कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और डांस डायरेक्टर रेमो डिसूजा जैसे नाम शामिल हैं। यह धमकी भरा मेल सेलेब्स की परिवार और दोस्तों को काफी परेशान कर रहा है।
पकिस्तान से आया धमकी भरा मेल
जानकारी के मुताबिक कॉमेडियन कपिल शर्मा को पाकिस्तान से ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। ईमेल में लिखा गया है, “हम आपकी हालिया गतिविधियों पर नज़र रख रहे हैं और हमें एक संवेदनशील मुद्दे पर आपको सचेत करना ज़रूरी लगा। यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। कृपया इस संदेश को गंभीरता और गोपनीयता के साथ लें।” इस मामले में अंबोली पुलिस एफआईआर दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 351(3) के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शुरुआत जांच में पता लगा यह ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया था।
“मामले की जांच जारी है ” – पुलिस
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि “मामले की जांच चल रही है। धमकी देने वाले का पता लगाने के लिए साइबर टीम मुस्तैदी की साथ काम कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि “ये बेहद गंभीर मामला है, इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता”। कपिल शर्मा और बाकी अन्य सेलेब्स ने इस मामले पर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।