Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election) के लिए मतदान 5 फरवरी को होने वाला है। वहीं नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को की जाएगी। इस बीच दिल्ली सीएम आतिशी ने चुनाव आयोग को एक बार फिर पत्र लिख दिया है।
उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र में लिख कर कहा कि “उन पुलिस अधिकारियों का तुरंत ट्रांसफर क्र दिया जाना चाहिए, जो भाजपा नेता को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।” इसी के साथ उन्होंने अपने इस आप (AAP) वालंटियर्स के साथ हुई मारपीट के केस को भी चिट्ठी में मेंशन किया है।
सीएम आतिशी की चुनाव आयोग को चिट्ठी
सीएम आतिशी ने चुनाव आयोग को पत्र में लिखकर कहा “दिल्ली पुलिस रमेश बिधूड़ी और उनके भतीजों को बचाने की कोशिश कर रही है। ‘आप’ कार्यकर्ताओं से जबरदस्ती गलत बयान पर हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं।एसएचओ (SHO) गोविंदपुरी धर्मवीर और संबंधित अधिकारियों का तुरंत ट्रांसफर हो।उन्होंने पुलिस बिधूड़ी के खिलाफ केस रफादफा करना चाहती है।”
गौरतलब हो कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री आतिशी ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी थी।