Train Accident News : महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार रात, 22 जनवरी को भीषण रेल हादसा हुआ। इस हादसे में 12 लोगों की जान चली गई। साथ ही 10 से अधिक लोग घायल हैं। इस हादसे के पीछे की वजह चेन पुलिंग बताई जा रही है। अब इसी को देखते हुए रेल प्रशासन ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय के अनुसार जुर्माने की राशि के साथ सजा को भी बढ़ाया जा सकता है। इस पर रेलवे ने विचार करना भी शुरू कर दिया है। रेल मंत्री के विदेश दौरे से लौटने के बाद इस पर मुहर लग सकती है।
पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान
बता दें कि मृतकों में से 8 लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। रेल मंत्रालय ने जलगांव ट्रेन दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए 1.5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। रेल मंत्रालय ने हादसे पर कहा जलगांव ट्रेन दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये और साधारण रूप से घायल लोगों को 5,000 रूपये सरकार की तरफ से दिए जायेंगे। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।
हादसे पर बोले प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर कहा “महाराष्ट्र के जलगांव में रेलवे ट्रैक पर हुए दुखद हादसे से दुखी हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं”। वहीं हादसे पर DM आयुष प्रसाद ने कहा, “दुर्घटना की सूचना मिलते ही 8 एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। मृतकों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। परिजनों से संपर्क करने की कोशिश भी की जा रही है।”
सीएम फड़णवीस ने हादसे पर जताया दुःख
जलगांव रेल दुर्घटना पर SP महेश्वर रेड्डी ने कहा, “हादसे में 12 लोगों की मृत्यु हुई है और 10 लोग घायल हुए हैं, उनका इलाज चल रहा है।7 मृतकों की पहचान कर ली गई है।” वहीं महाराष्ट्र के सीएम फड़णवीस ने कहा, “जलगांव जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को राज्य सरकार 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, और राज्य सरकार घायलों का पूरा खर्च भी वहन करेगी। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”