Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी 2025 को होगी। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है। लेकिन भारत इस बार पकिस्तान में जाकर चैंपियंस ट्रॉफी नही खेलगा। वह हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। ये फैसला बीसीसीआई (BCCI) ने भारत के खिलाड़ियों की सुरक्षा और भारत-पकिस्तान के रिश्तों को लेकर लिया। वहीं बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। दरअसल भारतीय टीम ने पाकिस्तान का नाम अपनी जर्सी पर छापने से इनकार कर दिया।
“आईसीसी ऐसा नहीं होने देगा” – पीसीबी
अब इसे लेकर टूर्नामेंट से पहले नया विवाद खड़ा हो गया है। भारत के इस फैसले के बाद इसको लेकर पीसीबी काफी नाराज है। दरअसल, पाकिस्तान के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी है। पीसीबी अधिकारी ने IANS को बताया कि ” “बीसीसीआई क्रिकेट में राजनीति ला रहा है। BCCI ने अपने कप्तान को ओपनिंग सेरेमनी के लिए भी पकिस्तान नहीं भेजने का फैसला किया है। अब खबर आ रही हैं कि मेजबान देश (पाकिस्तान) का नाम भी वह अपनी जर्सी पर नहीं छपवाना चाहते हैं। हमें यकीन है कि आईसीसी ऐसा नहीं होने देगा।”
8 टीमों के बीच 15 मैच
गौरतलब हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच 15 मैच खेले जाने हैं। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान दोनों को एक ही ग्रुप में रखा गया है। “ग्रुप ए” भारत और पाकिस्तान शामिल हैं। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है।