Rajasthan: राजस्थान के दौसा जिले में शुक्रवार को एक सब इंस्पेक्टर पर चार साल की बच्ची से रेप का आरोप लगा है। मामला सामने आने के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने जाकर जमकर हंगामा किया। घटना जिले के लालसोट क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपी सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी रामचंद्र सिंह नेहरा ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भूपेंद्र सिंह शुक्रवार की दोपहर में नाबालिग को अपने कमरे में बहला-फुसलाकर ले गया था। वहां उसके साथ रेप किया।
आरोपी सब इंस्पेक्टर की जमकर की पिटाई
मासूस के साथ दरिंदगी आग की तरह फैल गयी। इस घटना के बाद सभी लोग कोध्रित हो गए। थाने के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। गांव वालों ने आरोपी भूपेंद्र सिंह को थाने से खींच कर निकाला और जमकर पिटाई की। इस दौरान आरोपी को पद से हटाने की भी मांग की गई।

सब-इंस्पेक्टर को बर्खास्त किया जाए- किरोड़ी लाल
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, ‘आरोपी एएसआई भूपेन्द्र सिंह को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उसे जल्द ही नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाए। इसके साथ ही पुलिस पीड़ित परिवार के सभी प्रभावित सदस्यों को हर संभव तरीके से सहायता दे, यही हमारी मांग है।’