Moti Nagar Banquet Hall Fire: दिल्ली के मोती नगर इलाके में सोमवार रात 8:47 बजे गोल्डन बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लग गई। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल विभाग की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। शुरुआती जांच में पता चला कि आग भूतल से शुरू हुई और ऊपरी मंजिलों तक फैल गई।
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
दिल्ली फायर सर्विस ने दी घटना की जानकारी
सोशल मीडिया पर आग लगने की वीडियो तुरंत वायरल होने लगी। दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि “शुरूआत में 2 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी, जिनमें से एक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि दूसरा अब भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है।”
राहत-बचाव कार्य जारी
बता दें कि घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। दिल्ली फायर सर्विस के साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत 18 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। DFS अधिकारी के अनुसार, “हमें रात 8 बजकर 47 मिनट पर DLF मोती नगर के सामने स्थित गोल्डन बैंक्वेट हॉल में आग लगने की कॉल मिली थी।” आग की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एम्बुलेंस और पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई।”