Delhi Weather Forecast: दिल्ली और आसपास के इलाको के मौसम का मिजाज बदल गया है। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है। तेज आंधी-तूफान के कारण तापमान में काफी गिरावट आई है। दिल्ली के मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार, 26 मई को आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार आज हल्की बारिश होने की भी संभावना है। इसके साथ ही तेज हवा और आंधी भी आ सकती है।
दिल्ली वालों के गर्मी से राहत
आईएमडी के अनुसार, सोमवार 26 मई को दिल्ली का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया जा रहा है। फिलहाल लोग उमस भरी गर्मी से काफी परेशान है। यहां तक की राजधानी में हीट इंडेक्स 50 डिग्री तक पहुंच सकता है।
31 मई तक दिल्ली में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 31 मई तक दिल्ली में लगातार बारिश की संभावना है। इस दौरान दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिल सकती है। अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
विमान परिचालन भी हुआ बाधित
दिल्ली में 24 मई को रातभर आंधी-तूफान और भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली में काफी समय तक विमान परिचालन बाधित रहा। पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए और कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला। खराब मौसम के कारण यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर विमान परिचालन बाधित रहा। साथ ही मोती बाग, मिंटो रोड, दिल्ली छावनी और दीन दयाल उपाध्याय मार्ग समेत शहर के कई सड़क मार्ग भी पानी से लबालब भरे रहे।