Deepika Kakkar Liver Tumor: दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और शोएब इब्राहिम अपनी लाइफ का हर अपडेट फैंस के साथ व्लॉगस के जरिए शेयर करते है। कुछ समय पहले ही दीपिका कक्कड़ ने टीवी पर धमाकेदार वापसी की थी। हालांकि इस दौरन हाथ में दर्द होने की वजह से दीपिका कक्कड़ को बीच में ही शो छोड़ना पड़ गया था। जिसके बाद पर लोगों ने दीपिका कक्कड़ को जमकर ट्रोल किया था। सोशल मीडिया पर शोएब ने अपने नए व्लॉग के जरिए बताया कि दीपिका की तबीयत खराब है और उनके लिवर के लेफ्ट लोब में काफी बड़ा ट्यूमर है। इस दौरान पति शोएब काफी परेशान नजर दिखे। उन्होंने कहा कि दीपिका की सर्जरी होगी।
दीपिका के लिवर में हुआ ट्यूमर
हाल ही में शोएब ने अपने व्लॉग में बताया है कि दीपिका कक्कड़ के लेफ्ट लोब में ट्यूमर हो गया है, जिसका साइज काफी बड़ा है। इस दौरान पति शोएब का चेहरा काफी उतरा हुआ नजर आया। शोएब ने कहा- दीपिका ठीक नहीं है, थोड़ा सा उसको पेट में दिक्कत है जो काफी सीरियस है। दरअसल मैं चंडीगढ़ में था और दीपिका मुंबई में थी और उनके पेटे में दर्द हुआ। दीपिका को लगा ये नॉर्मल दर्द है मगर जब ये ज्यादा बढ़ गया तो फिर डॉक्टर के पास लेकर गए। कुछ ब्लड टेस्ट हुए, तब पता चला कि उनके पेट में इंफेक्शन है।
फैंस से मांगी दुआएं
शोएब इब्राहिम व्लॉग के जरिए इस मुश्किल समय में अपने चाहने वालों से दीपिका के लिए दुआ करने की गुजारिश की है। उन्होंने कहा, “जिस तरह आपने मेरे अब्बू के वक्त दुआ की थी, उसी तरह दीपिका के लिए भी प्रार्थना करें। नेगेटिव बातों को छोड़कर बस उसकी सेहत के लिए अच्छा सोचें।”
दीपिका-शोएब के फैंस के लिए भावुक पल
टीवी की ये जोड़ी हमेशा से अपने मजबूत रिश्ते और परिवारिक माहौल के लिए जानी जाती है। ऐसे में फैंस के बीच यह खबर चिंता का विषय बन गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि दीपिका जल्द ही इस चुनौती को भी पार कर लेंगी।