Operation Sindoor Newsupdate: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया था। इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया था। इस हमले मे 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। लेकिन इस दौरान भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री अपनी झूठी वाहवाही कराने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने पाकिस्तान के संसद में एआई वाले अखबार का हवाला दिया।
पाकिस्तान की नापाक हरकत
इस दौरान उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी एयरफोर्स की तारीफ हो रहा है। हालांकि पाकिस्तान के एक अखबार ने फैक्ट चैक कर इस दावे को झूठा करार दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने दावा किया था कि यूके के एक अखबार द डेली टेलीग्राफ ने पाकिस्तानी एयरफोर्स की तारीफ करते हुए एक आर्टिकल अपने अखबार में छापा है। इशाक मंत्री के इस दावे को पाकिस्तान के अखबार द डॉन ने झूठा करार दिया है। डॉन ने फैक्ट चैक कर बताया कि यह तस्वीर एआई जनरेटेड है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री की झूठा दावा
बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार को झूठ बोलने की आदत से पड़ गई है। उनसे पहले भी पाकिस्तान के कई नेता झूठ बोले चुके हैं। ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए इशाक ने पाकिस्तानी संसद ने कहा कि “भारत के 6 जेट पाकिस्तान की वायू सेना ने मार गिराए हैं। पाकिस्तान की एयरफोर्स की दुनिया तारीफ कर रही है। डेली टैलीग्राफ ने पाकिस्तानी एयरफोर्स के लिए “अनडिस्प्यूटेड किंग ऑफ स्काई” लिखा है। हालांकि यह दावा बिलकुल झूठा है। इसका खुलासा खुद पाकिस्तानी अखबार ने कर दिया है।
भारत का बदला ऑपरेशन सिंदूर
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया था। भारत ने इस ऑपरेशन के जरिए उन 26 मांगों के सिंदूर का बदला लिया, जिसे पाकिस्तान में पनाह ले रहे आतंकियों ने उजाड़ दिया था। आतंकियों ने हमले के दौरान पीड़ित पत्नियों से कहा था कि “जाओं कह दो अपने मोदी से..” पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में केवल बदले की आग दहक रही है। भारत एक सुर में केवल पाकिस्तान से बदले की मांग कर रहा था। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने बदला तो लिया, लेकिन भारत बस अब POK की मांग कर रहा है।