Ravichandran Ashwin: भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टेस्ट कप्तानी को लेकर आउट ऑफ द बॉक्स आइडिया दिया है। अश्विन ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि दो साल के लिए दिग्गज ऑलराउंडर को टेस्ट कप्तान बनाना चाहिए। जसप्रीत बुमराह या शुभमन गिल नहीं, बल्कि आर अश्विन ने सीएसके के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भारत की टेस्ट कप्तानी का एक अच्छा उम्मीदवार बताया है। हाल ही में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है। उसके बाद विराट कोहली ने भी इस फॉर्मेट को छोड़ दिया है। टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले एक नए कप्तान की तलाश है।
कौन होगा अगला कप्तान?
रिपोर्टस के मुताबिक, शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी मिलने वाली है। हालांकि जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत का भी नाम इस रेस में जोड़ा गया है। भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट कप्तान के लिए आउट ऑफ द बॉक्स आइडिया दिया है, जिसे टेस्ट कप्तानी दी जा सकती है।
अश्विन ने क्या कहा ?
रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि ‘एश की बात’ पृपर कहा ,’हम ये नहीं कह रहे हैं कि रवींद्र जडेजा टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। अगर आप नए व्यक्ति को ट्रेनिंग देना चाहते हैं तो जडेजा को दो साल के लिए कप्तान बनाओ और उनके नेतृत्व में युवा खिलाड़ी को उप-कप्तान बना दो। ऐसा लगेगा कि मैं वाइल्डकार्ड फेंक रहा हूं।’ हम सभी टीम के लिए खेलने के बाद भारत की कप्तानी करना चाहते हैं। रवींद्र जडेजा का भी यह सपना होगा। उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स की भी कप्तानी की, जो कि अच्छी नहीं रही। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उसे ही कप्तान बनना चाहिए, लेकिन उनके नाम पर विचार जरूर होना चाहिए।’
ऑस्ट्रेलिया दौरा बना भारतीय क्रिकेट के लिए मुसीबत
भारत के हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे ने तीन दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के करियर पर विराम लगा दिया। दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दौरे के बीच में ही अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था। वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस महीने एक हफ्ते के अंदर टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर दी। ये दोनों टी20 अंतरराष्ट्रीय से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। अब रोहित और विराट सिर्फ वनडे में खेलते दिखाई पड़ेंगे।