Rajpal Yadav Father Death: बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) के घर पर मातम छा गया है। एक्टर के पिता का निधन हो गया है। राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव पिछली काफी समय से बीमार चल रहे थे। तबियत ज्यादा खराभ होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।
राजपाल यादव के पिता का निधन
राजपाल यादव कुछ समय पहले थाईलैंड गए हुए थे। जब उन्होंने पिता की तबियत की खबर मिली तो वह दिल्ली आ गए थे। उन्हें उम्मीद थी कि उनके पिता जल्द ठीक ही जाएंगे। मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। राजपाल यादव के पिता के निधन के बाद पूरी इंडस्ट्री में शौक का माहौल है। जानकारी के मुताबिक राजपाल यादव के पिता का अंतिम संस्कार उनके गृह जिले शाहजहांपुर में ही होना है। हालांकि इस बारें में अभी तक एक्टर की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
राजपाल यादव को मिली थी धमकी
गौरतलब हो कि बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव और 3 सेलेब्स को जान से मारने की धमकी मिली थी। ये धमकी भरा मेल पकिस्तान से आया था। मेल में लिखा गया था कि “हम आपके सभी एक्शन पर निगरानी रख रहे हैं। इस मैसेज को गंभीरता से लें और गोपनीयता बनाकर कर रखें।” इसके साथ ही मेल में यह भी कहा गया था कि “अगर बात नहीं मानी गई तो एक्टर को खतरनाक नतीजों से गुजरना होगा।” मेल आने के बाद राजपाल यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी थी
.