JPC Meeting On Waqf Bill : वक्फ बिल (Waqf Bill) पर विचार-विमर्श के लिए बनाई गई समिति (JPC) की शुक्रवार, 24 जनवरी को बैठक हुई। इस बैठक में विपक्षी टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Bannerjee) और बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। दरअसल निशिकांत दुबे ने सवाल किया कि “बैठक को जल्दबाजी में क्यों बुलाया जा रहा है”। उनके इस सवाल पर निशिकांत दुबे ने आपत्ति दर्ज कराई। जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच बहस देखने को मिली।
10 विपक्षी सांसद कमेटी से हुए सस्पेंड
विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि 10 विपक्षी सांसदों को कमेटी से सस्पेंड करना पड़ा और बैठक को 27 दिसंबर तक स्थगित कर दिया गया।जानकारी के मुताबिक कश्मीर के धार्मिक प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक शुक्रवार को वक्फ संशोधन विधेयक पर संसदीय समिति के समक्ष पेश होंगे और विधेयक के बारे में अपनी आपत्तियां समिति को बताएंगे। मीरवाइज के अलावा समिति शुक्रवार को लॉयर्स फॉर जस्टिस समूह के विचार भी सुनेगी।
बयान से पलते फ्रांसिस जॉर्ज
दूसरी तरफ वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के समर्थन की घोषणा कर चुके यूडीएफ सांसद फ्रांसिस जॉर्ज ने गुरूवार को अपनी बात से पूरी तरह पलट गए। उन्होंने कहा कि “उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया था। उन्होंने कभी नहीं कहा कि वह वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करेंगे।”