Prayagraj MahaKumbh 2025 : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शामिल होने के लिए श्रद्धालु काफी दूर-दूर से आ रहे हैं। संगम में श्रद्धा की डुबकी लगाने का प्लान कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब से उन्हें प्रयागराज जाने के लिए आधा ही खर्च करना होगा। केंद्र सरकार के सख्त आदेश के बाद एयरलाइंस कंपनियों को ये फैसला लेना पड़ा है।
प्रयागराज के किराए में आई कमी
दरअसल महाकुंभ जाने वाली भीड़ को देखते हुए सभी एयरलाइंस कंपनियों ने प्रयागराज की फ्लाइट का किराया काफी बढ़ा दिया था। इसका सीधा असर देश के अंदर दूसरी जगह के एयरफेयर पर भी पड़ रहा था। डीडसीए यानी डायरेक्टरेट जेनरल ऑफ सिविल एविएशन की ओर से प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट के किराए को मेंटेन रखने की साफ़ हिदायत दी है।
महाकुंभ की वजह से बढ़ी फ्लाइट की डिमांड
अंदाजा लगाया गया है कि सभी एयलाइंस 45 करोड़ य़ात्रियों को प्रयागराज तक ले जा सकती हैं। इनमें लगभग 15 लाख विदेशी टूरिस्ट भी हो सकते हैं। इसी वजह से केंद्र सरकार के आदेश के बाद एयरलाइंस कंपनियों ने टिकट प्राइस को स्थिर रखने के लिए नई फ्लाइटें जोड़ी हैं। प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन के बाद यहां फ्लाइट के लिए डिमांड काफी बढ़ गई है।
प्रयागराज के लिए बढ़ाई गई फ्लाइट्स
डीजीसीए की ओर से प्रयागराज के लिए टिकट प्राइस कम करने के आदेश के बाद किराए में काफी कमी आई। फिलहाल दिल्ली से प्रयागराज का किराया 10 हजार दिखा रहे हैं। इससे पहले यह किराया 29 हजार था। देश के सबसे बड़े एयरलाइंस की ओर से गुरुवार को कहा गया कि महाकुंभ की वजह से प्रयागराज के लिए 900 फ्लाइट्स बढ़ाई गई हैं।