India Pakistan War Update: भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान की सेना ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण (National Command Authority) की बैठक बुलाई है। यह बैठक इस्लामाबाद की तरफ से भारत के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू करने के बाद बुलाई गई है। इस बैठक में पाकिस्तानी अधिकारी परमाणु हथियारों से जुड़े कई अहम फैसले ले सकते हैं।
शहबाज ने बुलाई नेशनल कमांड की मीटिंग
दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव युद्ध का रूप लेता जा रहा है। भारत की तरफ से बार-बार चेतावनी के बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान लगातार भारत के कई शहरों को निशाना बना रहा है। हालांकि भारत पाकिस्तान की तरफ से किए जा रहे इन हमलों को नाकाम कर रहा है। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई एयरबेस को निशाना बनाया है। पाकिस्तान ने शुकवार, 8 मई को जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 जगहों पर हमले की कोशिश की। लेकिन भारतिय सेना ने इन हमलों को नाकाम कर दिया है।
#BreakingNews | पाक के पीएम शहबाज ने आपात बैठक बुलाई
➡️नेशनल कमांड अथॉरिटी की बैठक बुलाई#Pakistan #IndianArmy #IndiaPakistanWar #PakistanBehindPahalgam #ShahbazSharif #Trending #jantantratv pic.twitter.com/hprb96sbpp
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 10, 2025
हमले में कुछ लोग घायल
बता दें कि पंजाब के फिरोजपुर में एक परिवार के कुछ सदस्य पाकिस्तान की तरफ से अंधेरे में किए गए हमलों में घायल हो गए। पाकिस्तान से लगी सीमा वाले सभी राज्यों में ब्लैक आउट रखा गया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और उस पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। घबराने की जरूरत नहीं है।
रक्षा अधिकारी ने दी जानकारी
रक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि “पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं। ऐसी ही एक घटना में, आज सुबह लगभग 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर दुश्मन के कई हथियारबंद ड्रोन उड़ते देखे गए। हमारी वायु रक्षा इकाइयों ने तुरंत ही दुश्मन के ड्रोनों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया।”