Qatar attacked by Iran Video Viral : ईरान और इजरायल में भीषण जंग के बाद आज अमेरिका ने सीजफायर का ऐलान कर दिया है। इस बीच दौरान सीजफायर से पहले जंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल सोमवार, 24 जून रात कतर की राजधानी दोहा में स्तिथ अमेरिकी सैन्य अड्डे अल उदैद एयर बेस पर ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला कर दिया। इस हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, वीडियो में दोहा के प्रसिद्ध विलाजियो मॉल में धमाकों की आवाज सुनाई पड़ते ही लोग डर के मारे यहां वहां दौड़ते हुए दिखे।
अमेरिका के परमाणु ठिकानों पर हमले का ईरानी जवाब
ये हमला हाल ही में अमेरिका का ईरानी परमाणु साइट्स पर किए गए वार का जवाब था। ईरानी सरकार ने इसे एक “निर्णायक जवाबी कार्रवाई” करार दिया है। यह प्रहार अमेरिका-ईरान के रिश्तों की दरार को और गहरा कर चुका है। ईरानी सरकारी टेलीविजन ने इस प्रहार की पुष्टि के दौरान बताया कि यह हमला कतर में तैनात अमेरिकी बल के लिए था।
कतर की सावधानी, मिसाइलें की इंटरसेप्ट, कोई मृत नहीं
कतर के विदेश मंत्रालय से ये बात पता चली कि ईरान ने 19 मिसाइलें दागीं, सारी मिसाइलों में से एक मिसाइल अमेरीकी बेस पर लगी। लेकिन सही समय पर मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर लिया गया जिससे कोई बड़ी अनहोनी या किसी की मृत्यु नहीं हुई। फिर भी धमाकों की वजह से दोहा में नागरिकों में आतंक का माहौल बना रहा।
कतर में उड़ानों को रोका
हमला होने के बाद सबकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कतर में सभी उड़ानों को अस्थिर रूप से रोक दिया गया, जिससे कुछ समय के लिए हवाई आवागमन प्रभावित रहा। स्थिति नियंत्रण में होने के बाद उड़ानों को दोबारा शुरू करा गया।
सोशल मीडिया पर लोगों की चिंता
सोशल मीडिया पर मॉल का वीडियो वायरल होने के बाद पूरी दुनिया के लोगों ने कतर के नागरिकों के बचाव के लिए चिंता जताई। वीडियो में लोगों का खौफ देश की राजधानी में परेशानी के माहौल को साफतौर पर दिखा रहा है।
ईरान ने नकारी युद्धविराम की घोषणा
हमला होने के कुछ समय बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा, जिसमें उन्होंने बताया की ईरान और इजरायल “पूर्ण युद्धविराम” के प्रति सहमती दिखा रहे हैं। अगले 24 घंटों में “पूर्ण युद्धविराम” लागू कर दिया जाएगा, लेकिन ईरान इस घोषणा को झूठा बता रही है और किसी भी तरह के समझौते को साफ निकार कर रही है।
नागरिकों को दी बंकरों में जाने की सलाह
मंगलवार को इजरायली रक्षा प्रणालियों ने एक बार फिर मिसाइली हमलों का प्रमाण दिया है। इस प्रमाण के बाद तेल अवीव प्रशासन ने देश की जंता को बंकरों में रहने की सलाह दी। यह नया हमला कतर में हुए पहले हमले के कुछ ही घंटों बाद सामने आया, जिससे यह साफ़ हो गया कि हालात अभी पूरी तरह काबू में नहीं हैं।