Jhansi Stampede : झांसी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार, 14 जनवरी 2025 को कुंभ मेला जाने वाले यात्रियों के बीच अचानक भगदड़ मच गई। मेला स्पेशल ट्रेन के प्लेटफार्म बदलने की घोषणा होते ही यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। हालांकि, इस हादसे में कोई बड़ा नुक्सान नहीं हुआ। लेकिन रेलवे की लापरवाही की वजह से कई यात्री गिर गए। इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों और रेलवे प्रशासन पर काफी सवाल उठने लगे।
कुंभ जाने वाले यात्रियों में मची भगदड़
दरअसल झांसी रेलवे स्टेशन पर मेला स्पेशल ट्रेन को पहले प्लेटफार्म नंबर 6 से रवाना होना था। लेकिन ट्रेन रवाना होने से पहले प्लेटफार्म नंबर 8 से ट्रेन की घोषणा होते ही यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। अचानक हुई इस अनाउंसमेंट होते ही यात्री उस प्लेटफार्म की ओर दौड़ पड़े, जिससे भगदड़ मचनी शुरू हो गई।इस अफरा-तफरी में कई यात्री गिर गए और मामूली चोटें आईं।
सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी लापरवाही
इस भगदड़ के दौरान स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी कमी देखी गई। सुरक्षाकर्मियों की अनुपस्थिति के कारण यात्री खुद को संभाल नहीं पाए और एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े। इस घटनाक्रम ने रेलवे की लापरवाही भी दिखाई दी। रेलवे की तरफ से बड़े आयोजन के दौरान यात्री सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए थी। जो की वह नहीं कर पाए। हालांकि इस भगदड़ में किसी गंभीर हादसे से बचा गया, लेकिन इस घटना ने रेलवे की तैयारियों पर सवाल खड़ा कर दिया है।