Jharkhand Train Accident: झारखंड के बरहेट में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में दो मालगाड़ियां आमने-सामने से टकरा गईं। इस जबरदस्त हादसे में 2 लोगों की जान चली गई है। वहीं चार लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। इस हादसे से चारों-तरफ चीख-पुकार मच गई।
झारखंड में हुआ बड़ा रेल हादसा
दरअसल, मालगाड़ी फरक्का से ललमटिया जा रही थी। तभी वह बरहेट में पहले से खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों मालगाड़ियों के इंजन के चिथड़े उड़ गए और आग लग गई। ये मालगाड़ियां कोयला लेकर जा रहीं थीं।
2 मालगाड़ियां आपस में टकराईं
हादसे की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में दोनों लोको पायलत की मौत हो गई। एक शव को तुरंत अस्पताल भेजा गया। दूसरा शव मालगाड़ी में फंसा था, इसे बाहर निकालने के बाद इसे भी अस्पताल भेज दिया गया।
घटना की जांच जारी
वहीं इस घटना में चार लोगों के घायल होने की खबर है। घायल हुए सभी रेलकर्मी और सीआईएसएफ जवान हैं। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। फिलहाल, प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और हादसे की जांच कर रही है।