Kareena Kapoor On Saif Ali Khan Attack : बॉलीवुड एक्टर करीना कपूर ने उनके पति सैफ अली खान पर हुए हमले पर चुप्पी तोड़ दी है। करीना कपूर ने मुंबई पुलिस को बताया कि सैफ पर हमला करने वाला व्यक्ति काफी गुस्से में था। उन्होंने बताया कि उसने घर से कुछ भी नहीं चुराया। बल्कि कई बार सैफ पर चाकू से हमला किया। एक्ट्रेस ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि सैफ अली खान ने छोटे बेटे जहांगीर अली खान (जेह) उस हमलावर से बचाया। घटना के बाद हमें करिश्मा कपूर अपने साथ घर ले गईं।
सैफ अली हमले पर करीना का बयान
बता दें की सैफ अली खान पर हमलावर ने 6 बार चाकू से वार किया। हमले में सैफ अली खान को गंभीर चोटें आईं। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपने परिवार के साथ 12वीं मंजिल पर रहते हैं। करीना कपूर ने बताया की “घर में हमलावर है इसका पता तब लगा जब जेह के बैडरूम से आवाज आई। हमलावर छोटे बेटे जहांगीर अली खान के कमरे में था। घर में काम करने वाली नौकरानी ने सभी को इस बारे में बताया”। बांद्रा पुलिस जानकारी देते हुआ करीना कपूर खान ने बताया कि “सैफ अली खान बीच में आ गए था। ताकि एक्ट्रेस और बच्चों से हमलावर दूर रहे।”
सैफ को जल्द कर दिया जाएगा डिस्चार्ज
करीना कपूर खान का बयान सामने आने के बाद पता लगा कि सुरक्षा को देखते हुए वह अपनी बहन करिश्मा कपूर के घर चली गई थीं। सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ऑटो में पिता को लेकर गए अस्पताल गए, क्योंकि तब तक घर पर कोई ड्राइवर या कार तैयार नहीं थी। एक्टर का हेल्थ अपडेट जारी करते हुए हॉस्पिटल ने बताया कि उनकी हालत में अब काफी सुधार है। वह दो-तीन दिन में डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे।