Mahakumbh Digital Snan 2025 : आज के समय में डिजिटल दर्शन, डिजिटल पूजा, डिजिटल दक्षिणा तो सुना ही था, लेकिन अब डिजिटल स्नान भी आ गया है। अब आप महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में डिजिटल स्नान (Digital Snan) भी कर सकते हैं। वो भी सीधा पवित्र संगम त्रिवेणी पर। यह खबर उन लोगों के लिए है जो महाकुंभ नहीं जाए पा रहे हैं। उनको डिजिटल स्नान कराया जा रहा है। ऐसा ही कुछ दवा किया ही दीपक गोयल नाम के एक युवक ने।
महाकुंभ जाए बिना करें डिजिटल स्नान
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक ने अपने ‘डिजिटल स्नान’ वाले आइडिया को सभी के साथ साझा किया है। उसने कहा कि “यही उसका स्टार्टअप है।” वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। डिजिटल स्नान के लिए यह युवक 1100 रुपए की फीस भी ले रहा है।
घर बैठे कमा सकते हैं पुण्य?
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद ज्योतिषाचार्य वेद प्रकाश शास्त्री जी महराज ने कहा कि “तस्वीरें लेकर डिजिटल स्नान कराने का कोई विधान किसी भी शास्त्र में नहीं है। यह सिर्फ पैसा कमाने का नया तरीका है। जिसका किसी को भी कोई पुण्य या लाभ नहीं मिलेगा।
100 रूपए में घर बैठे धूल जाएंगे पाप!
वायरल हो रहे वीडियो में युवक खुद को प्रयागराज का निवासी बता रहा है। वीडियो में वह कहता नजर आ रहा है कि आप लोग वाट्सएप पर मुझे अपनी फोटो भेजो और स्नान कराने के 1,100 रुपये। जैसे ही वह मुझ तक पहुंचेंगे, मैं आपकी फोटो को प्रिंट कराऊंगा और उसे संगम में डुबकी लगवा दूंगा। इस तरह आपको संगम स्नान का पूरा पुण्य मिलेगा।
साथ ही युवक यह भी दावा कर रहा है कि वह डुबकी लगवाने के बाद उसका वीडियो भी बनाकर भेज देगा। उसने अपने स्टार्टअप की शुरुआत ‘प्रयाग इंटरप्राइजेज’ के नाम से अपने स्टार्टअप की शुरुआत की है।