Arvind Kejriwal News : दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhansabha Election) के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कहा “हार पर किसी को भी मायूस होने की जरुरत नहीं है।” दरअसल दिल्ली में सत्ता से बेदखल होने के बाद अरविंद केजरीवाल अपने आवास में मिलने पहुंचे कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा “चुनाव में हार-जीत लगी रहती है। अब जो भी उनसे मिलने आए वो हंसते हुए आए।” केजरीवाल ने कहा कि ” ऊपरवाले ने उन्हें सत्ता दी और अब उसकी मंशा कुछ और थी।”
“कार्यकर्ताओं को लालच दिया गया” – केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ बैठकर कार्यकर्ताओं से बातचीत की। अब इस मुलाक़ात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो लगभग साढ़े 7 मिनट का है। वीडियो में केजरीवाल अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों का मनोबल बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा “सभी ने बहुत अच्छे से चुनाव लड़ा और किसी ने भी कोई कसार नहीं छोड़ी।” केजरीवाल ने आगे कहा कि “हमारे कार्यकर्ताओं को धमकी दी गई, डराया गया, लालच दिया गया, लेकिन वह टूटे नहीं।”
“आगे जीतकर दिखाएंगे” – केजरीवाल
आप संयोजक ने आगे कहा कि “चाहे जितना समय लग जाए, राजनीति को साफ़ करना है। गुंडागर्दी और पैसे के बल पर जब चुनाव लड़े जाते हैं, तो वह जीत ही जाते हैं। हमने दो बाद चुनाव में जीत हासिल की है। आगे भी जीतकर दिखाएंगे। वो भी ईमानदारी , बिना पैसे और बिना गुंडागर्दी के। 2010 में केजरीवाल को कोई जानता भी नहीं था, साल 2011 में अन्ना आंदोलन हुआ, 2012 में पार्टी बनी और 2013 में दिल्ली में हमारी सरकार बन गई। किसी ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि कोई नई पार्टी बनेगी और यह दिल्ली में सरकार बनेगी। ऊपर वाले ने कहा कि दिल्ली की जिम्मेदारी संभालो।”
“अब ऊपरवाले की मंशा अलग थी” – केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, “10 साल में हमने जो-जो काम किए वह पार्टियां 75 साल में भी नहीं कर पाई। अब ऊपरवाले की मंशा अलग थी, उसने कहा कि भई बस इतना ही था। जैसे भी सेवा कर सकते हैं करना है। सेवा में कमी नहीं आनी चाहिए, चुनाव आते जाते रहते हैं, ये जीते वे हारे, यह चलता रहेगा।” दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। आप को 70 में से केवल 22 सीटों पर जीत हासिल हो सकी है।