Giorgia Meloni News : इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने वामपंथियों के मुंह पर करारा तमाचा जड़ दिया है। उन्होंने उन्होंने वैश्विक राजनीतिक वामपंथ के डबल स्टैंडर्ड की जमकर आलोचना की है। मेलोनी ने शनिवार, 22 फरवरी को वाशिंगटन डीसी में कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (सीपीएसी) को संबोधित किया। उन्होंने अपना यह संबोधन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया।
PM मेलोनी ने की वामपंथियों की आलोचना
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत दुनिया के तमाम बड़े नेता एक नए वैश्विक कंजर्वेटिव आंदोलन को बढ़ावा दे रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद वापमंथियों की चिड़चिड़ाहट हिस्टिरिया (एक मनोवैज्ञानिक बीमारी) में बदल चुकी है। यह ऐसा इसलिए है क्योंकि कंजर्वेटिव जीत हासिल कर वैश्विक स्तर पर सहयोग कर रहे हैं।
मेलोनी ने ट्रंप की तारीफ की
कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (CPAC) को संबोधित करते हुए मेलोनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही वामपंथी राजनेताओं की आलोचना की। जॉर्जिया मेलोनी ने आगे कहा कि “हमारे विरोधियों को उम्मीद है कि वह राष्ट्रपति ट्रंप को अमेरिका से दूर कर देंगे। लेकिन मैं डोनाल्ड ट्रंप की ताकत को देखते हुए उम्मीद लगा सकती हूं, कि जो भी लोग विभाजन चाहते है या उसकी उम्मीद कर रहे हैं। वह सभी गलत साबित होंगे।”
“वामपंथियों के झूठ पर लोगों को विश्वास नहीं”
जॉर्जिया मेलोनी ने आगे कहा कि “यह बहुत अच्छी बात है कि अब लोग वामपंथियों के झूठ पर विश्वास नहीं करते हैं। मुझ पर भी लोगों ने खूब कीचड़ उछाला, लेकिन लोगों ने मुझे वोट देना नहीं छोड़ा। इसकी केवल एक ही वजह है कि हम अपने देश से बेहद प्यार करते हैं। हम सभी स्वतंत्रता के पक्ष में हैं।”